प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन सिर्फ 45 दिनों तक होगा। बता दें कि आज महाकुंभ का 44वां दिन है, अब तक महाकुंभ में 63 करोड़ से अधिक भक्तों ने पवित्र डुबकी लगा दी है। महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ में अंतिम स्नान होगा। महाशिवरात्री के दिन भक्तों की अधिक भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। मेला प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है, आज से मेला क्षेत्र में शाम 4 बजे से नो व्हीकल जोन लागू किया जाएगा। वहीं शाम 6 बजे से पूरे प्रयागराज में नो व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पावन डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मेला 26 फरवरी तक चलेगा। #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/FbICJbuZ5p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
मेला प्रशासन ने की अपील
नो व्हीकल जोन लागू होने के साथ ही मेला प्रशासन ने भक्तों से अपील करते हुए कहा कि सभी भक्त अपने निकटतम स्नान घाट पर पवित्र डुबकी लगाएं। भक्तों को स्नान घाट की जानकारी देते हुए कहा कि उत्तरी- दक्षिणी झूंसी की ओर से आने वाले भक्त ऐरावत घाट, हरिश्चंद्र घाट पर पवित्र डुबकी लगाएं। वहीं अरैल की ओर से आने वाले भक्त अरैल घाट पर स्नान करें।
निकटतम घाट में करें स्नान
महाशिवरात्रि के पावन दिन में महाकुंभ का अंतिम स्नान है जिससे महाकुंभ में भक्तों का सैलाब उमड़ सकता है। भक्तों की व्यवस्था और भीड़ से बचने के लिए निकटतम घाट में स्नान करने के लिए सलाह दी गई है। मेला प्रशासन ने भक्तों से सभी निर्देशों का पालन करने और व्यवस्था बनाने की अपील की गई है।