Mahakumbh 2025 : महाकुंभ से पहले यूपी को मिलेगा सबसे 'बड़ा गिफ्ट
Girl in a jacket

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ से पहले यूपी को मिलेगा सबसे ‘बड़ा गिफ्ट

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 Live : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘गंगा एक्सप्रेसवे’ किसी प्रदेश में बनने वाला अब तक का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है और इसी साल के अंत तक इसका काम पूरा हो सकता है।

Highlights
. Mahakumbh 2025 की तैयारी शुरू
. महाकुंभ से पहले यूपी को मिलेगा सबसे ‘बड़ा गिफ्ट
. तेजी से हो रहा ‘गंगा एक्सप्रेसवे’ का निर्माण

Mahakumbh 2025 से पहले यूपी को मिलेगा ‘बड़ा गिफ्ट

इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में यह एक्सप्रेसवे एक मील का पत्थर साबित होगा। महाकुंभ-2025(Mahakumbh 2025) से पहले दिसंबर 2024 तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। सीएम योगी ने पहले ही इस एक्सप्रेसवे का काम महाकुंभ-2025 से पहले करने का संकल्प लिया था। मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाली इस 594 किमी लंबे एक्सप्रेसवे से पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के बीच की दूरी काफी कम और यात्रा आसान हो जाएगी।

Ganga Saptami 2024: When is Ganga Saptami? Know Date, Rituals and  Significance - Times of India

तेजी से हो रहा ‘गंगा एक्सप्रेसवे’ का निर्माण

यह एक्सप्रेसवे यूपी के 12 जिलों और 518 गांवों से होकर गुजरेगा। इसका निर्माण 36,230 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे को शुरुआत में सिक्स लेन का बनाया जा रहा है और आगे चलकर इसे आठ लेन का किया जाएगा।इस एक्सप्रेसवे को चार ग्रुप में बनाया जा रहा है। मेरठ से बदायूं का निर्माण कार्य मेसर्स आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर कर रही है। वहीं, बदायूं से हरदोई, हरदोई से उन्नाव और उन्नाव से प्रयागराज का निर्माण कार्य मेसर्स अदाणी इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा किया जा रहा है। अब तक करीब 82 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है।

Ganga Saptami Upay: मन की हर मुराद करनी है पूरी तो गंगा सप्तमी पर करें यह  काम - ganga saptami upay-mobile

इस एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर के जलालाबाद के पास एक हवाई पट्टी भी होगी। इस हवाई पट्टी की लंबाई साढ़े तीन किलोमीटर रखी गई है। इसका मकसद आपात स्थिति में बड़े बोइंग विमान को उतारने की है। इस एक्सप्रेसवे पर दो मुख्य जबकि अन्य स्थानों पर 15 रैम्प टोल प्लाजा होंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।