उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस भव्य आयोजन के तहत सोमवार को मेला क्षेत्र के चार जोनों में 15,000 स्वच्छता कर्मियों ने एक साथ सफाई अभियान चलाया, जिससे यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन गई।
अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
महाकुंभ 2019 में 10,000 स्वच्छता कर्मियों ने एक साथ सफाई करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन इस बार प्रयागराज मेला प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे पीछे छोड़ते हुए 15,000 कर्मियों के साथ सफाई अभियान को और बड़े स्तर पर अंजाम दिया।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम की मौजूदगी
इस रिकॉर्ड को प्रमाणित करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम लंदन मुख्यालय से प्रयागराज पहुंची। मुख्य ऑब्जर्वर एवं निर्णायक ऋषि नाथ और उनकी टीम ने पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया। रिकॉर्ड की फाइनल रिपोर्ट तीन दिन बाद जारी की जाएगी।
महाकुम्भ 2025 अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। इस महाकुम्भ ने अब तक कई विश्व कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं।
महाकुम्भ आज विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बनकर उभरा है। जिसे सफल बनाने में हमारे सच्चे नायक स्वच्छता कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिन्होंने मेला… pic.twitter.com/kVyumspt6s
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) February 24, 2025
स्वच्छता अभियान की प्रक्रिया
स्वच्छता कर्मियों की गिनती उनके हाथ में लगाए गए स्कैन कोड युक्त बैंड से की गई। यह ऐतिहासिक सफाई अभियान प्रयागराज मेला क्षेत्र के हेलीपैड (सेक्टर-2), सलोरी नागवासुकी, अरैल और झूंसी में चलाया गया। हर क्षेत्र में चार हजार से अधिक कर्मियों ने मिलकर सफाई की।
स्वच्छता के संदेश के साथ महाकुंभ 2025
महाकुंभ केवल एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन ही नहीं, बल्कि स्वच्छता का प्रेरणास्रोत भी बन गया है। प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी ने कहा कि यह विश्व रिकॉर्ड पूरे विश्व को स्वच्छता का संदेश दे रहा है और जनता को सफाई के प्रति जागरूक कर रहा है।
इसी महाकुम्भ में बनाये गये विश्वकीर्तिमानों में एक और कड़ी जुड़ गई है।
महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आज 15 हजार स्वच्छता कर्मियों ने लगभग 10 किमी. तक सफाई अभियान चलाकर एक नया कीर्तिमान रचा है, जो देश की स्वच्छता के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है।#एकता_का_महाकुम्भ #SwachhKumbh… pic.twitter.com/LltObKNozB
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) February 24, 2025
63 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ 2025 में अब तक 63 करोड़ श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से स्वच्छ महाकुंभ अभियान के तहत लगातार स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है।
10 किमी क्षेत्र में सफाई अभियान
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इस अभियान के तहत 10 किलोमीटर क्षेत्र में सफाई की गई। उन्होंने बताया कि इस आयोजन की सफाई में दिन-रात लगे रहने वाले स्वच्छता कर्मी ही असली नायक हैं।
स्वच्छ, निर्मल और दिव्य महाकुंभ का संकल्प!
महाकुंभ केवल एक मेला नहीं, बल्कि अनादि काल से चली आ रही सनातन परंपरा का दिव्य संगम है। यह आत्मशुद्धि, पुण्य-स्नान और मोक्ष की प्राप्ति का महासंयोग है।
गँगा और यमुना के पवित्र जल में डुबकी लगाना केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि मुक्ति का… pic.twitter.com/VsE7oVphuR
— Namami Gange (@cleanganganmcg) February 24, 2025
स्वच्छता को बनाए रखें, हर दिन का संकल्प लें
इस अवसर पर सभी को यह संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया कि स्वच्छता केवल एक दिन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि इसे जीवन का हिस्सा बनाना होगा। महाकुंभ 2025 का यह रिकॉर्ड स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।