मध्य प्रदेश: देवास में व्यक्ति ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव को फ्रिज में छिपाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश: देवास में व्यक्ति ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव को फ्रिज में छिपाया

देवास में दिल दहला देने वाली घटना, लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव फ्रिज में रखा

लिव-इन पार्टनर की हत्या

मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी, क्योंकि उसने उस पर शादी करने का दबाव बनाया था और अपराध को छिपाने के लिए शव को महीनों तक फ्रिज में रखा। यह घटना शुक्रवार सुबह जिले के बीएनपी (बैंक नोट प्रेस) पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत वृंदावन धाम कॉलोनी में हुई। पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली तथा आरोपी को हिरासत में ले लिया, जिसकी पहचान उज्जैन जिले के निवासी संजय पाटीदार के रूप में हुई है।

फ्रिज खोलने पर एक महिला का मिला शव

पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोत ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि जिले के बीएनपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृंदावन धाम कॉलोनी में एक फ्रिज में एक महिला का शव मिला है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। मकान धीरेंद्र श्रीवास्तव नामक व्यक्ति का है, जो वर्तमान में इंदौर में रहता है और उसने यह मकान बलवीर राजपूत नामक व्यक्ति को किराए पर दे रखा था। राजपूत उस मकान में काफी समय से रह रहा था। मकान के दो कमरों में पिछले किराएदारों ने ताला लगा रखा था। गुरुवार को बलबीर राजपूत ने उन कमरों को साफ करने के लिए खोला। शुक्रवार सुबह जब उसने फ्रिज खोलने की कोशिश की तो उसमें एक महिला का शव मिला। जिसके बाद राजपूत ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

2024 के बाद से उस महिला को किसी ने नहीं देखा

एसपी गेहलोत ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि बलबीर राजपूत से पहले उस मकान को संजय पाटीदार नामक व्यक्ति ने किराए पर लिया था, जो उज्जैन का रहने वाला है। उसके साथ प्रतिभा उर्फ ​​पिंकी प्रजापति नामक महिला उस मकान में रहती थी। पड़ोसियों के मुताबिक मार्च 2024 के बाद से उस महिला को किसी ने नहीं देखा था। तब संजय पाटीदार ने बताया था कि महिला अपने मायके चली गई है। इन प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर संजय पाटीदार को हिरासत में लेने के लिए टीम गठित की गई। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने पाटीदार को हिरासत में ले लिया। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी संजय पाटीदार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।