मध्य प्रदेश: मंदसौर हादसे में मृतकों की संख्या 11 पहुंची, चार घायलों का इलाज जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश: मंदसौर हादसे में मृतकों की संख्या 11 पहुंची, चार घायलों का इलाज जारी

उपमुख्यमंत्री ने मंदसौर हादसे पर जताई संवेदना

मंदसौर में वैन के कुएं में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक बचावकर्ता भी शामिल है। चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद बचाव कार्य में जेसीबी और क्रेन का उपयोग किया गया। उपमुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 श्रद्धालुओं को ले जा रही एक वैन बुढ़ा-टाकरवत क्रॉसिंग के पास कचरिया चौपाटी गांव में खुले कुएं में गिर गई। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक बचावकर्ता भी शामिल है। इस दुर्घटना में दो छोटे बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, वैन ने एक बाइक को टक्कर मारने के बाद नियंत्रण खो दिया और लगभग 15 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। पुलिस ने बताया कि क्षेत्रीय निवासी मनोहर सिंह ने जब वैन में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की तो वह वैन में मौजूद एलपीजी गैस के जहरीले धुएं की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने आईएएनएस को बताया, “अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें बचावकर्ता मनोहर सिंह और बाइक सवार गोबर सिंह शामिल हैं। बचाव कार्य अभी भी जारी है।

Madhya Pradesh में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 5% की वृद्धि

मनोहर सिंह संजीत गांव के निवासी थे, जबकि गोबर सिंह सीतामऊ के रहने वाले थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनोहर सिंह की मौत के बाद बचाव कार्य के लिए जेसीबी और क्रेन जैसी भारी मशीनों का सहारा लिया गया, लेकिन इससे वैन में फंसे कई यात्री दम घुटने से काल का ग्रास बन गए। राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया, “मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कचरिया चौपाटी गांव में चार पहिया वाहन के कुएं में गिरने की हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही तत्काल स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।”

मीडिया से बातचीत में उन्होंने घायलों की गंभीर स्थिति पर चिंता जताई, लेकिन भरोसा दिलाया कि सभी को समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवड़ा ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। हादसे में बचाए गए लोगों में 26 वर्षीय माया कीर और तीन व 12 वर्ष के दो बच्चे शामिल हैं, जिन्हें मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वैन उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के अंतरी माता मंदिर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।