मध्य प्रदेश: क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता, 2.5 करोड़ की ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश: क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता, 2.5 करोड़ की ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय तस्कर दबोचे

इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 255 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी कीमत 2.50 करोड़ रुपए है। तस्करों से एक मोटरसाइकिल और दो आईफोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि ये आरोपी एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं।

मध्य प्रदेश में इंदौर क्राइम ब्रांच ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 255 ग्राम एमडी (मेथेड्रोन) ड्रग्स बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा, पुलिस ने तस्करों से एक मोटरसाइकिल और दो आईफोन भी जब्त किए हैं। डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे अंडरब्रिज एमआर-4 के पास अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। इस इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही दो संदिग्ध युवक भागने लगे, जिन्हें पीछा कर दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नसीब खान और साहिल मंसूरी बताया। दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 255 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से सस्ते दामों पर एमडी ड्रग्स खरीदते हैं और उसे इंदौर तथा आसपास के इलाकों में महंगे दामों में बेचते हैं।

मई में बारिश ने मचाया कहर: 53 जिलों में भीषण बारिश

डीसीपी त्रिपाठी ने बताया कि दोनों आरोपी मूल रूप से राजस्थान के कोटड़ी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस गांव के कई युवक देशभर में ड्रग्स की तस्करी में लिप्त हैं। आरोपी तस्कर इंदौर में भी ड्रग्स का धंधा कर अपना मार्केट जमाना चाहते थे। पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तार आरोपी एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं और जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि अवैध ड्रग्स के खिलाफ क्राइम ब्रांच की ओर से लगातार कार्रवाई की जाती रही है। यह मुहिम लगातार चलती रहेगी। डीसीपी ने कहा कि जनवरी से लेकर अब तक 84 तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इन कार्रवाईयों के दौरान लगभग 11 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।