Lohardih Hadsa : लोहारडीह कांड को लेकर भूपेश बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना, उठाए ये सवाल
Girl in a jacket

Lohardih Hadsa : लोहारडीह कांड को लेकर भूपेश बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना, उठाए ये सवाल

Lohardih Hadsa

Lohardih Hadsa : छत्तीसगढ़ में लोहारडीह कांड को लेकर शुरू हुआ सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को भाजपा सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए।

Lohardih Hadsa : भूपेश बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ में लोहारडीह कांड को लेकर शुरू हुआ सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को भाजपा सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। वहीं उन्होंने एफआईआर की कॉपी द‍िखाते हुए कहा, “क्या इस सूची में जितने लोगों के नाम हैं, वो सही हैं, यदि सही नहीं है, तो क्या दोबारा विवेचना की जाएगी। साय सरकार के कुशासन में क्या किसी को न्याय मिलेगा या सीधे फांसी दे दी जाएगी। इस पूरे मामले में पुनर्विवेचना की आवश्यकता है।”

Lohardih Hadsa : उन्होंने कहा, “इस मामले में बाहर से आए लोगों से लेकर रास्ते चलते लोगों को तक को गिरफ्तार कर लिया गया। सही से पूछताछ तक नहीं की गई है। हमारी मांग है कि आरोपियों की सही से पूछताछ की जाए।”उन्होंने कहा, “इस मामले में राज्य सरकार की चुप्पी कई तरह के गंभीर सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि दो आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित कर दिया। आईपीएस अधिकारी को इसलिए निलंबित कर दिया गया कि उससे लापरवाही हुई। दूसरा सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर इस मामले में कितनी धाराएं लगीं हैं।

Lohardih Hadsa : गौरतलब है कि 14 सितंबर को कवर्धा के लोहारडीह में शिव प्रसाद साहू नाम के युवक की लाश गांव से करीब 10 किमी दूर मध्यप्रदेश के जंगल में पेड़ से लटकती मिली। युवक की मौत की खबर गांव में फैलते ही बवाल हो गया। लोगों ने गांव के पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू पर हत्या का आरोप लगाते उसके मकान की घेराबंदी कर ली। उसके बाद रघुनाथ साहू के परिजनों से मारपीट की गई। उसके घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। आगजनी की घटना में पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 69 लोगों को गिरफ्तार किया और 160 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।