नेपाल में लैंडस्लाइड का बरपा कहर, दो बसें त्रिशूली नदी में बहीं, 65 लोग लापता Landslide Wreaks Havoc In Nepal, Two Buses Swept Away In Trishuli River, 65 People Missing
Girl in a jacket

नेपाल में लैंडस्लाइड का बरपा कहर, दो बसें त्रिशूली नदी में बहीं, 65 लोग लापता

नेपाल में भूस्खलन की चपेट में आई दो बसों के उफनाई नदी में बहने से उनमें सवार कम से कम 65 यात्रियों के लापता होने की खबर है। समाचार पोर्टल ‘माईरिपब्लिका’ की खबर के मुताबिक, 65 यात्रियों को ले जा रही दो बसें चितवन जिले के सिमलताल इलाके में नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने के बाद उफनाई त्रिशूली नदी में बह गईं।

  • नेपाल में भूस्खलन की चपेट में आई दो बसें उफनाई नदी में बह गईं
  • उनमें सवार कम से कम 65 यात्रियों के लापता होने की खबर है
  • हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ था

हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ



चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्र देव यादव ने इस हादसे की पुष्टि की। यादव ने बताया कि बचावकर्मियों ने भूस्खलन के मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हादसे के संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि शुरूआती जानकारी के मुताबिक दोनों बसों में चालकों सहित कुल 65 लोग सवार थे। हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ था। हम घटनास्थल पर मौजूद हैं और तलाशी अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि लगातार बारिश होने की वजह से लापता बसों की तलाश में हम परेशानी का सामना कर रहे हैं। यह भी बता दें की नेपाल में मौसम खराब रहने की वजह से काठमांडू से भरतपुर, चितवन तक की सभी उड़ानें आज के लिए कैंसिल की गई हैं।

PM पुष्प कमल ने जताया दुख



प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने त्रिशूली नदी में दो बसों के बहने की घटना पर दुख जताते हुए युद्धस्तर पर तलाश एवं बचाव अभियान के निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन और राहत-बचाव कर्मी मौके पर मौजूद हैं और तलाशी अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। बिना रुके बारिश होने की वजह से लापता लोगों को ढूंढने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।