जानें क्यों ब्लैक आउट हो जाती है फोन की स्क्रीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें क्यों ब्लैक आउट हो जाती है फोन की स्क्रीन

phone1

कई बार फोन स्क्रीन ब्लैंक होकर ब्लैक हो जाती है.

phone3

फोन स्क्रीन ब्लैक आउट कई कारण से हो सकता है, जो बिना रिपेयरिंग ठीक हो सकता है.

phone2

हो सकता है कि आप जिस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं वह आउटडेटेड हो गई है.

phone4

बैटरी की हेल्थ खराब होने लगती है तो स्क्रीन पर इस तरह की परेशानी हो सकती है.

phone5

ब्लॉक्ड वेबसाइट खोलेंगे तो भी स्क्रीन ब्लैकआउट होकर बंद होने लगती है.

phone6

अलग से लगाए गए स्टोरेज कार्ड में कुछ परेशानी आने के कारण भी ऐसा हो जाता है.

phone7

इसलिए SD कार्ड को एक बार निकाल कर दोबारा फिर से लगा दें.

phone8

इन सारे उपाय के बाद भी हो सकता है कि ऐसी दिक्कत न आए.

phone9

अगर नहीं तो एक बार आपको फोन को ऑथराइज़ सर्विस सेंटर पर दिखा देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।