जानें BBA और B.Com के बीच अंतर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें BBA और B.Com के बीच अंतर

study2

अक्सर कई लोग BBA और B.Com के बीच अंतर नहीं समझ पाते है

boys4

इसिलए आज हम आपको इन दोनों के बीच अंतर बताएंगे

study3

बीबीए में बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्सेस, फाइनेंस पर फोकस किया जाता है, जबकि बीकॉम में कॉमर्स, अकाउंटिंग, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स पर.

study4

किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करके बीबीए में एडमिशन ले सकते हैं. बीसीए के लिए कॉमर्स की पढ़ाई करना जरूरी है.

study5

बीबीए में बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, हयूमन रिसोर्सेस में विशेषज्ञता मिलती है, जबकि बीकॉम में अकाउंटिंग, फाइनेंस, ऑडिटिंग में.

study6

बीबीए करके बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स में जॉब कर सकते हैं, जबकि बीकॉम की डिग्री लेकर अकाउंटिंग, फाइनेंस, ऑडिटिंग, कमर्शियल बैंकिंग में.

study8

बीबीए करने के बाद एमबीए और पीजीडीएम कर सकते हैं. बीकॉम करने के बाद एमकॉम, सीए जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

study7

बीबीए पासआउट की शुरुआती सैलरी 4-8 लाख रुपये के बीच होती है, वहीं बीकॉम वालों की 3-8 लाख रुपये.

cource6

दोनों कोर्सेस में प्रोफेशनल नेटवर्किंग और कम्युनिकेशन स्किल्स डेवलपमेंट पर फोकस किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।