जानें Truecaller से कैसे डिलीट करें अपना नंबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें Truecaller से कैसे डिलीट करें अपना नंबर

call1

ट्रूकॉलर उन कॉल को पहचान लेता है जो फोन नंबर एड्रेस बुक में सेव न हों

call2

कुछ यूज़र्स प्राइवेसी की वजह से अपने नंबर को ट्रूकॉलर से हटाना चाहते हैं

call3

इसके लिए आपको सबसे पहले Truecaller वेबसाइट पर जाना होगा.

call4

इसके बाद ट्रूकॉलर unlist phone number पेज पर जाएं.

call5

अब कंट्री कोड के साथ अपना फोन नंबर डाल दें.

call6

फिर ये बताना होगा कि आप क्यों फोन नंबर डिलीट करना चाहते हैं.

call7

अब कैप्चा कोड डालें, और दिए गए ऑप्शन में से Unlist पर टैप कर दें.

call8

ऐसे आप ट्रूकॉलर अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं

call9

यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका फोन नंबर ट्रूकॉलर डेटाबेस से अनलिस्ट हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।