बड़ी फैमली के लिए KIA Carens Clavis लॉन्च, 12 लाख रुपये से कम है कीमत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बड़ी फैमली के लिए KIA Carens Clavis लॉन्च, 12 लाख रुपये से कम है कीमत

Carens Clavis के सात वेरिएंट और आठ रंग विकल्प उपलब्ध

KIA ने भारतीय बाजार में Carens Clavis लॉन्च की है, जो बड़े परिवारों के लिए आदर्श है। इसकी कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार 6 और 7 सीटर विकल्पों में उपलब्ध है और इसमें कई शानदार फीचर्स जैसे LED हेडलैंप, पैनोरमिक सनरूफ और शक्तिशाली इंजन विकल्प शामिल हैं। सुरक्षा के लिए ADAS 2 और 6 एयरबैग दिए गए हैं।

KIA ने भारतीय बाजार में कई शानदार गाड़िया उतार रखी है। अब KIA ने Ertiga, Triber जैसी 7 सीटर गाड़ी को टक्कर देने के लिए एक और शानदार गाड़ी लॉन्च कर दी है। दरअसल KIA ने Carens Clavis को लॉन्च कर दिया है साथ ही इस कार की कीमत की भी घोषणा कर दी है। बता दें कि यह कार बड़े परिवार, 17 इंच के क्रिस्टल-कट डुअल-टोन अलॉय व्हील, 6 और 7 सीटर के विकल्प के साथ सिर्फ 11.49 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरुम के साथ लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी अपने बड़े परिवार के लिए कार लेने की सोच रहे तो यह Carens Clavis बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

Carens Clavis के फीचर

Carens Clavis में किफायती कीमत के साथ कई शानदार फीचर भी दिए है। बता दें कि इस कार में LED डेटाइम रनिंग लाइट, LED हेडलैंप और स्टारमैप LED कनेक्टेड टेल लैंप दिया गया है। साथ ही 6 और 7 सीटर विकल्पों में पीछे की सीट में जाने के लिए स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग और वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल का फीचर दिया गया है। इसके साथ ही पैनोरमिक सनरुफ, 12.3 इंच की बड़ी स्क्रीन, वैंटिलेटिड फ्रंट सीट दी गई है।

KIA Carens Clavis लॉन्च

Carens Clavis का इंजन

Carens Clavis में शक्तिशाली पावरट्रेन विकल्प पेट्रोल, टर्बो और डीजल दोनों इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किए गए है।

पेट्रोल इंजन 115HP की पावर जनरेट करने में सक्षम है।

ट्रर्बो पेट्रोल इंजन 160HP की पावर जनरेट करने में सक्षम है।

डीजल इंजन 116HP की पावर जनरेट करने में सक्षम है।

TATA ALTROZ का नया फेसलिफ्ट लॉन्च, Hatchback सेगमेंट में मचाएगा धूम

Carens Clavis में सेफ्टी

Carens Clavis में कई शानदार फीचर के साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। बता दें कि ADAS 2, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ABS ,TPMS, चारों टायर में डिस्क ब्रेक, 17 इंच के Alloy Wheels और ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर शामिल किए गये है।

Carens Clavis के वेरिएंट

Carens Clavis कार सात वेरिएंट में आती है, जो उपभोक्ताओं के लिए एक नई रेंज देता है। यह आठ रंग विकल्पों में भी उपलब्ध है, आइवरी सिल्वर ग्लॉस, प्यूटर ऑलिव, इंपीरियल ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्पार्कलिंग सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और क्लियर व्हाइट। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।