ज्योति मल्होत्रा के वायरल वीडियो में पाकिस्तान की महंगाई का खुलासा हुआ, जहां एक पैकेट सिगरेट की कीमत 1350 रुपये और एक कप चाय 150 रुपये है। ये कीमतें भारत के मुकाबले काफी ज्यादा हैं। ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ज्योति तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है. ऐसे में ज्योति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह पाकिस्तान में सिगरेट और चाय की कीमत के बारे में बात कर रही है। तो आइए जानते हैं कि पाकिस्तान में चाय-सुट्टा की कीमत कितनी है। क्या भारत के अपेक्षा पाकिस्तान में हर चीज महंगी है?
ट्रैवल विद जो नाम से यू-ट्यूब चैनल
ज्योति मल्होत्रा ट्रैवल विद जो नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाती है। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की एक वीडियो को पोस्ट किया है। इस वीडियो में वो पाकिस्तान में एक दूकान पर खड़ी है और वहां के दूकान पर वो चाय और सुट्टा की कीमतों के बारे में बात कर रही हैं।
1350 रुपये की एक पैकेट सिगरेट
ज्योति मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो रील पोस्ट की है, उसमें वो दुकानदार से पूछ रही हैं कि सिगरेट की कीमत कितनी है, और दुकानदार उन्हें बता रहा है कि 1350 रुपये की है. वो सिगरेट का एक पैकेट था. यानी पाकिस्तान में सिगरेट के एक पैकेट की कीमत 1350 रुपये है, जो भारत से करीब 10 गुना ज्यादा है. जबकि भारत में सिगरेट के एक पैकेट की कीमत 110 रुपये से लेकर 150 रुपये तक है. वहीं, पाकिस्तान में ये 1350 रुपये है.
एक कप चाय की कीमत 150 रुपये
पाकिस्तान में चाय भी भारत के मुकाबले काफी महंगी है। ज्योति मल्होत्रा के खुद के वीडियो के मुताबिक पाकिस्तान में एक कप चाय की कीमत 150 रुपये है। जो भारत के मुकाबले काफी महंगी है। भारत में आमतौर पर एक कप चाय की कीमत 10 से 15 रुपये होती है। वहीं पाकिस्तान में यह आंकड़ा 10 गुना ज्यादा है।
शुक्रवार को हुई गिरफ्तारी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद ज्योति को जांच एजेंसी आईबी की संदिग्धों की सूची में शामिल किया गया था. देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जांच एजेंसी लगातार ज्योति की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. ज्योति के मोबाइल फोन को लगातार ट्रेस किया जा रहा था. शुक्रवार को हिसार पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार कर 5 दिन की रिमांड पर रखा है.
Jyoti के नीयत में गद्दारी,आखिर पाकिस्तानी Shakir से कैसा कनेक्शन जिसका Jatt Randhawa से सेव था नंबर