सस्ता हुआ ये डेटा प्लान
देश की पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से दिवाली ऑफर के तौर पर फ्री इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। कंपनी ने इससे पहले सितंबर में ही एयरफाइबर के साथ 1 साल के लिए मुफ्त इंटरनेट प्लान पेश किया था। वहीं, दिवाली से पहले जियो की ओर से कई खास प्लान पेश किए गए हैं। इनमें से एक ऐसा भी प्लान है जो ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा प्लान ऑफर कर रहा है।
रिलायंस जियो का 101 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 101 रुपये वाले प्लान से एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर मिल सकती है. इस 101 रुपये वाले प्लान के तहत यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, इसके अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा सिर्फ वो यूजर्स उठा सकते हैं जिनके क्षेत्र में जियो की 5जी नेटवर्क की कनेक्टिविटी उपलब्ध है। प्लान के साथ 101 रुपये में 6GB डाटा को 4G कनेक्टिविटी के साथ दिया जा रहा है. ये ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड्स प्लान होने के कारण इसका इस प्लान को आप चुनिंदा रिचार्ज प्लान के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
अलग से लेना होगा प्लान
आपको 1.5 जीबी प्रतिदिन देने वाले प्लान के साथ ये रिचार्ज प्लान लेना होगा। आप ऐसे प्लान से रिचार्ज करा सकते हैं जो प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा का बेनिफिट देता है और वैधता करीब 2 महीने की होती है।