Jewar Airport : 17 अप्रैल से कमर्शियल और डॉमेस्टिक फ्लाइट्स भर सकती है उड़ान
Girl in a jacket

Jewar Airport : 17 अप्रैल से कमर्शियल और डॉमेस्टिक फ्लाइट्स भर सकती है उड़ान

Jewar Airport

Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट ट्रायल के लिए 30 नवंबर का दिन निर्धारित किया गया है। इंडिगो, अकासा के विमान को रनवे पर उतारा जाएगा। फ्लाइट ट्रायल अप्रूवल 25 नवंबर तक पूरा हो जाएगा।

Highlights

  • ट्रायल के लिए 30 नवंबर का दिन निर्धारित
  • 17 अप्रैल से भर सकती है उड़ान
  • फ्लाइट ट्रायल अप्रूवल 25 नवंबर तक पूरा

Jewar Airport पर 17 अप्रैल से भर सकती है उड़ान

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट अगले साल 17 अप्रैल को उड़ान भर सकती है। यह डेडलाइन नियाल के सीईओ अरुण वीर सिंह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान तय की गई। यह बैठक नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक पत्र पर केंद्रित थी, जो एयरपोर्ट के शुरू होने की तैयारियों के बारे में थी। 30 नवंबर 2024 को कमर्शियल फ्लाइट ट्रायल किया जाएगा। इस फ्लाइट में क्रू मेंबर और टेक्निकल स्टॉफ होंगे। इस ट्रायल में अकासा, इंडिगो व एयरपोर्ट की भागीदार एयरलाइंस भी शामिल होगी।

November 30 Has Been Fixed For The Trial Of Jewar Airport - Amar Ujala  Hindi News Live - Jewar Airport:एयरपोर्ट के रनवे पर कमर्शियल विमानों का  ट्रायल नवंबर में तय, 17 अप्रैल से पहली उड़ान

डीजीसीए द्वारा दोनों प्रणालियों का निरीक्षण

सीईओ ने बताया कि यह परीक्षण एक दिन या दो से तीन दिन का भी हो सकता है। इन परीक्षणों के परिणाम के आधार पर ही कमर्शियल फ्लाइट संचालन के लिए कंपनी डायरेक्टर ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को एयरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे। इसका आवेदन इस साल दिसंबर में किया जाएगा। डीजीसीए ने कैटेगरी-I और कैटेगरी-III दोनों प्रणालियों का निरीक्षण करेगा। इसमें 4 से 6 नवंबर तक इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) का कैलिब्रेशन किया जाएगा।

10 अक्टूबर तक डीजीसीए को प्रस्तुत की जाएगी

दोनों रनवे की व्यापक रिपोर्ट 10 अक्टूबर तक डीजीसीए को प्रस्तुत की जाएगी। कैलिब्रेशन प्रमाणपत्र 15 अक्टूबर तक जारी होने की उम्मीद है। 15 नवंबर को उड़ान परीक्षण और अनुमति के लिए आवश्यक दस्तावेज डीजीसीए को प्रस्तुत किया जाएगा। 25 नवंबर तक डीजीसीए से अनुमति मिल सकती है। 30 नवंबर को ट्रायल होगा।

इंडिगो और अकासा भी भरेंगी उड़ान

न‍ियाल के सीईओ ने कहा, कमर्शियल उड़ान परीक्षण 30 नवंबर को होगा। इस परीक्षण में एयरपोर्ट प्राधिकरण के विमान के साथ-साथ इंडिगो और अकासा से भी कम से कम तीन से चार उड़ानें शामिल होंगी। इसका लक्ष्य आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले सभी परिचालन प्रणालियों को देखना होगा। आईएलएस के लिए सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एयरोड्रम लाइसेंसिंग के लिए दिसंबर 2024 में एयरोनॉटिकल इंफॉर्मेशन पब्लिकेशन (एआईपी) के साथ प्रस्तुत किया जाएगा।

Jewar Airport से ये एयरलाइन भरेगी पहली उड़ान, डिटेल्स आयी सामने Indigo  airline will fly its first flight from Jewar Airport, details revealed -  India TV Hindi

फरवरी से ही टिकट बुकिंग

ये वैश्विक विमानन स्टेकहोल्डर को नए हवाई अड्डे के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। एक बार ग्लोबल जानकारी होने पर फरवरी से ही टिकट बुकिंग की जा सकेगी। नियाल अधिकारियों ने पुष्टि की है कि एयरपोर्ट पर पहले दिन से डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों उड़ानों के साथ कमर्शियल परिचालन शुरू होगा। उद्घाटन के दिन कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान और कई घरेलू उड़ानें चालू होंगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।