इजरायली सेना ने गाजा में तीन बंधकों के शव किए बरामद Israeli Army Recovered Bodies Of Three Hostages In Gaza
Girl in a jacket

इजरायली सेना ने गाजा में तीन बंधकों के शव किए बरामद

इजरायली रक्षा बलों (IDF) और इजरायली सुरक्षा एजेंसी (ISA) ने एक संयुक्त अभियान में गाजा पट्टी में तीन इजरायली बंधकों के शव बरामद किए हैं। आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने हगारी के हवाले से बताया, ”पिछले साल 7 अक्टूबर को नोवा रेव पार्टी में हमास के हमले के दौरान तीन इजरायली शनि लौक, अमित बुस्किला और इत्जिक गेलेंटर का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई, और उनके शवों को गाजा पट्टी ले जाया गया।”

  • IDF ISA ने एक अभियान में गाजा में 3 इजरायली बंधकों के शव बरामद किए
  • इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने इस खबर को दिल दहला देने वाला बताया

इजरायली PM ने बताई दिल दहला देने वाली खबर

netyanahu

IDF ने शुक्रवार को कहा कि यह ऑपरेशन गाजा पट्टी में गिरफ्तार किए गए हमास आतंकवादियों की जांच और सैन्य खुफिया निदेशालय द्वारा प्रदान किए गए खुफिया जानकारी पर आधारित था। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस खबर को दिल दहला देने वाला बताया और कहा, हम अपने सभी बंधकों, जीवित और मृत सभी को वापस लेंगे। इजरायल के अनुसार, गाजा पट्टी में अनुमानित 129 बंधक कैद में हैं, जिनमें से कुछ अब जीवित नहीं हैं।

राफा में एक भारतीय कर्मी की हुई मौत

gaza1 2

इससे पहले गाजा के राफा शहर में हमले की चपेट में आने से संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करने वाले एक भारतीय कर्मी की मौत हो गई। सात अक्टूबर को इजराइल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद संयुक्त राष्ट्र के किसी अंतरराष्ट्रीय कर्मी की मौत का यह पहला मामला बताया जा रहा है। वह व्यक्ति संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा एवं संरक्षा विभाग (DSS) का कर्मचारी था। मृतक की पहचान अभी जाहिर नहीं की गई है, वहीं सूत्रों ने ‘PTI’ से पुष्टि की कि वह भारतीय था और भारतीय सेना का पूर्व जवान था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।