Israel-Lebanon War: लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों में 37 लोगों की मौत, 151 घायल
Girl in a jacket

Israel-Lebanon War: लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों में 37 लोगों की मौत, 151 घायल

Israel-Lebanon Wa

Israel-Lebanon War: इजरायल ने एक बार फिर लेबनान पर हवाई हमले किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में लेबनान के विभिन्न क्षेत्रों में इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 37 हो गई है। वहीं हमलों में 151 लोग घायल हुए हैं।

Highlights

  • लेबनान पर इजरायली हवाई हमला
  • हमलों में 37 लोगों की मौत, 151 घायल
  • लेबनान के लिए EU का सहायता पैकेज

लेबनान पर इजरायली हवाई हमला

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लेबनान की राजधानी बेरूत में नौ लोग मारे गए हैं और 24 अन्य घायल हुए हैं। इसके अलावा माउंट लेबनान में दो लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हुए हैं, जबकि बालबेक हर्मेल गवर्नरेट (प्रांत) में नौ लोग घायल हो गए। मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि बेका क्षेत्र में दो लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए, जबकि नबातियेह प्रांत में 19 लोग मारे गए और 52 लोग घायल हुए हैं।

33 की मौत, 195 घायल...इजराइली हमले में लेबनान तबाह, लाखों लोगों ने छोड़ा घर | Lebanon says 33 killed 195 wounded in Israeli strikes Saturday Hezbollah chief Nasrallah killed

इजरायल का हिजबुल्लाह के साथ आखिरी स्तर पर लड़ाई

रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिणी प्रांत में पांच लोग मारे गए और 37 घायल हो गए। हिजबुल्लाह के साथ खतरनाक हो चुकी लड़ाई में इजरायल ने 23 सितंबर से लेबनान पर अभूतपूर्व हवाई हमले किये हैं जिसे एरोज ऑफ द नॉर्थ का नाम दिया गया है। 8 अक्टूबर 2023 से, हिजबुल्लाह और इजरायल की सेना लेबनान-इजरायल सीमा पर गोलीबारी कर रही हैं, जिससे व्यापक संघर्ष की आशंका बढ़ गई है, खासकर जब गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है।

Israel Hezbollah War: इजरायल ने तोड़ी हिजबुल्लाह की कमर, हवाई हमले में 1000 रॉकेट लांचरों को किया नेस्तनाबूद - Israeli army launches retaliatory attacks on Hezbollah targets in Lebanon

लेबनान के लिए EU का सहायता पैकेज

बता दें कि इजरायली हमलों के बीच लेबनान के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) ने अतिरिक्त सहायता पैकेज का ऐलान किया है। यूरोपीय संघ ने लेबनान के लिए अतिरिक्त 30 मिलियन यूरो की मानवीय सहायता की घोषणा की है। यह ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल ने लेबनान पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। नया सहायता पैकेज रविवार को घोषित 10 मिलियन यूरो के अतिरिक्त है, जिससे इस साल लेबनान को यूरोपीय संघ की कुल मानवीय सहायता 104 मिलियन यूरो से ज्यादा हो जाएगी।

सहायता पैकेज जरूरी सामानों की मदद

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को लेबनान में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि सहायता पैकेज में तत्काल खाद्य सहायता, शेल्टर, हेल्थ केयर और अन्य जरूरी मदद प्रदान की जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।