Israel ने Gaza पर किया बड़ा हवाई हमला, 200 की मौत, 300 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Israel ने Gaza पर किया बड़ा हवाई हमला, 200 की मौत, 300 घायल

युद्धविराम के बाद इजराइल का गाजा पर सबसे बड़ा हमला

गाजा पट्टी में इजराइल के हवाई हमलों से 200 लोगों की मौत और 300 से अधिक घायल हो गए हैं। जनवरी में हुए युद्धविराम के बाद यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। इजराइल के प्रधानमंत्री ने हमास पर सैन्य कार्रवाई बढ़ाने की बात कही है।

इजराइल के धमाकों से आज सुबह गाजा पट्टी का क्षेत्र दहल उठा। इजराइल ने हमास के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए। इस हमले में लगभग 200 लोगों की मौत हो गई है और 300 लोग घायल हो गए है। बता दें कि मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जनवरी में दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर सहमती हुई थी लेकिन युद्धविराम के बाद गाजा में यह सबसे बड़ा हवाई हमला है। इस हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री के कार्यलय से बयान सामने आया है जहां उन्होंने कहा है कि हमास पर इजरायल सैन्य ताकत को बढ़ाएगा और कार्रवाई भी करेगा।

bombing

17 महीने से चल रहा था युद्ध

इजरायल और हमास के बीच लगभग 17 महीने से युद्ध चलता आ रहा था। जनवरी 2025 में दोनों देशों के बीच युद्ध रोकने के लिए युद्ध विराम पर समझौता भी हुआ लेकिन इजरायल के हवाई हमलों ने एक बार फिर गाजा में शांति खत्म कर दी है। बता दें कि इजरायल ने गाजा पर हमला करके लगभग 48 हजार से ज्यादा फिलस्तीनी को मार गिराया था। इस हमले के बाद हमास ने इजरायल पर युद्धविराम उल्लंघन का आरोप लगाया है।

सीजफायर पर नहीं बनी बात

इजरायल के हमले के बाद बंधको के भविष्य पर एक बार फिर खतरे के बादल मंडराने लग गए है। बता दें कि इजरायल ने गाजा पट्टी के अल-बलाह, राफा, गाजा सिटी, खान यूनिस सहित कई इलाकों में हवाई हमले किए है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया कि सीजफायर पर हो रही चर्चा आगे नहीं बढ़ रही है इसी वजह से इजरायल ने गाजा पर हवाई हमला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।