'सपा का बयान है या किसी पाकिस्तानी प्रवक्ता का...', पहलगाम हमले पर CM योगी का दो टूक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘सपा का बयान है या किसी पाकिस्तानी प्रवक्ता का…’, पहलगाम हमले पर CM योगी का दो टूक

सीएम योगी का सपा पर तीखा हमला, पाकिस्तानी प्रवक्ता से की तुलना

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस के नेताओं के बयानों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने सपा महासचिव के बयान की आलोचना करते हुए इसे पाकिस्तानी प्रवक्ता के समान बताया और कहा कि इस तरह के बयान देश की सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में राजनीतिक दलों के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है। इस बीच यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम हमले के बाद सपा और कांग्रेस के नेताओं के बयान पर जमकर निशान साधा है। सीएम योगी देवरिया दौरे पर हैं, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,”पहलगाम हमले में सपा का एक महासचिव कहता है कि हिन्दू ने ही हिन्दू की जान ली है। उन्होंने पाकिस्तान को क्लीन चिट दी है।

YOGIII JI

शुभम द्विवेदी की हत्या पर गरजे

पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की निर्मम तरिके से आतंकियों ने हत्या कर दी। इस घटना पर सीएम योगी ने कहा कि कानपुर का नौजवान पहलगाम घूमने गया था। वहां उनकी निर्मम हत्या कर दी। जब अखिलेश यादव से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह हमारी पार्टी के लोग नहीं है। सपा के लोग इस तरह के बयान देते हैं। जब भी जातिवाद की सियासत होगी, तो तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पार करते हुए ऐसा ही कुत्सित कोशिश करेंगे जैसे कांग्रेस के नेता कर रहे हैं।

22 अप्रैल ब्लैक डे

मालूम हो कि पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर बैसरन घाटी में हाहाकार मच गया। नरसंहारों ने धर्म पूछकर 25 से अधिक प्रयटकों की जान ले ली। जिसमें कई लोग घायल हुए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना से भारत में पाकिस्तान के खिलाफ बदलने की भावना है। लोगों के अंदर इस घटना को लेकर कई सवाल हैं। आखिर यह घटना कैसे हुई? आतंकियों ने मजहब पूछकर ही क्यों मारा? हिंदुओं को निशाना क्यों बनाया? न जाने कितने सवाल आज भी लोगों के अंदर चल रहे हैं। हालांकि भारत की मोदी सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

‘पाकिस्तान पेट से है जल्द ही…’, Pahalgam attack पर दिव्यकीर्ति सर का Video Viral

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।