उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयकर विभाग के दो आईआरएस अधिकारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसके बाद संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना की पुलिस और विभागीय जांच जारी है। मिश्रा की पत्नी ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और गौरव गर्ग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित आयकर विभाग मुख्यालय में दो सीनियर आईआरएस अधिकारियों के बीच मारपीट मामले ने बड़ा एक्शन लिया गया है. इस घटना के बाद संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. उन्हें निलंबन के दौरान बंगाल-सिक्किम जोन में संबद्ध किया गया है. घटना की पुलिस और विभागीय जांच दोनों जारी है. शनिवार को हजरतगंज पुलिस ने पीड़ित अधिकारी गौरव गर्ग का बयान दर्ज किया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वहीं, रविवार को योगेंद्र मिश्रा की पत्नी नेहा मिश्रा ने पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर से मिलकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने गौरव गर्ग पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. नेहा मिश्रा ने यह भी दावा किया कि उनके परिवार को जान का खतरा है. पुलिस कमिश्नर ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया. एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने पुष्टि की कि जांच प्रक्रिया चल रही है और उचित कदम उठाए जा रहे हैं.
कार्यालय में हुआ हमला
यह घटना 29 मई की है जब डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग, जो 2016 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं, अपने दफ्तर में कार्य कर रहे थे. उसी दौरान 2014 बैच के असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा उनके कक्ष में पहुंचे. बातचीत के दौरान बहस बढ़ गई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और हिंसा में बदल गई.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, योगेंद्र मिश्रा ने टेबल पर रखा कांच का गिलास उठाकर गौरव गर्ग की कनपटी पर दे मारा, जिससे गिलास टूट गया और कांच उनके कान के पास की त्वचा में घुस गया. घायल अधिकारी को तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पहले भी हो चुका है विवाद
यह घटना कोई पहली बार की नहीं है. दोनों अधिकारियों के बीच पहले से ही तनाव रहा है. फरवरी में आयकर विभाग की क्रिकेट टीम में शामिल न किए जाने को लेकर भी दोनों के बीच कहासुनी और विवाद हुआ था. इस दौरान योगेंद्र मिश्रा ने पिच पर बैठकर विरोध किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गौरव गर्ग ने उस समय योगेंद्र की शिकायत की थी, जिसके बाद उनका तबादला भी हुआ था. गर्ग का आरोप है कि योगेंद्र मिश्रा काफी समय से उनके खिलाफ रंजिश पाल रहे थे और इस हमले की योजना पहले से थी.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भड़के अविमुक्तेश्ववरानंद सरस्वती, कहा- ‘हम शंकराचार्य किस लिए…’
IPS पत्नी के तबादले की मांग
घटना के बाद योगेंद्र मिश्रा ने तत्कालीन डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखते हुए मांग की है कि गौरव गर्ग की पत्नी, जो कि एक आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी हैं, का तबादला लखनऊ से किया जाए. उनका कहना है कि रवीना त्यागी की मौजूदगी में इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है.
इस गंभीर घटना के बाद आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं. विभाग ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.