इजराइल से बदला लेने के लिए ईरान ने बनाया नया प्लान, चीन से कर ली ये अहम डील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इजराइल से बदला लेने के लिए ईरान ने बनाया नया प्लान, चीन से कर ली ये अहम डील

इजराइल से बदला लेने के लिए ईरान ने चीन से की ये डील

इजराइल की ओर से संभावित हमले की आशंका को देखते हुए ईरान ने अपनी रक्षा प्रणाली को और मज़बूत करने की दिशा में कदम उठाया है. चीन अगले महीने ईरान को बड़ी मात्रा में अमोनियम परक्लोरेट भेजने वाला है.

Israel–Iran conflict: मिडिल ईस्ट बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने अपनी मिसाइल क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से चीन के साथ एक अहम समझौता किया है. इस समझौते के तहत चीन, ईरान को एक महत्वपूर्ण रासायनिक पदार्थ, अमोनियम परक्लोरेट की आपूर्ति करेगा, जो कि बैलिस्टिक मिसाइलों के निर्माण में एक आवश्यक घटक माना जाता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल की ओर से संभावित हमले की आशंका को देखते हुए ईरान ने अपनी रक्षा प्रणाली को और मज़बूत करने की दिशा में कदम उठाया है. चीन अगले महीने ईरान को बड़ी मात्रा में अमोनियम परक्लोरेट भेजने वाला है. इस पाउडर का उपयोग मिसाइल ईंधन के रूप में किया जाएगा. ईरानी वैज्ञानिक और तकनीशियन इस रसायन की मदद से बैलिस्टिक मिसाइलों का निर्माण करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, इन मिसाइलों का लक्ष्य इजराइल को निशाना बनाना हो सकता है.

800 नई बैलिस्टिक मिसाइलों की योजना

ईरान का इरादा लगभग 800 नई बैलिस्टिक मिसाइलों के निर्माण का है. इसके लिए उसने चीन से उसी अनुपात में अमोनियम परक्लोरेट मंगवाया है. इस योजना ने इजराइल और अमेरिका की चिंताओं को और बढ़ा दिया है, क्योंकि इससे ईरान की सैन्य क्षमता में भारी वृद्धि हो सकती है. मौजूदा समय में भी ईरान के पास 3000 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें मौजूद हैं. हाल ही में जारी एक वीडियो में ईरान ने अपनी मिसाइल ताकत का सार्वजनिक प्रदर्शन भी किया है.

Israel–Iran conflict:

क्या है अमोनियम परक्लोरेट?

अमोनियम परक्लोरेट (NH₄ClO₄) एक सफेद, क्रिस्टलीय पाउडर होता है, जो पानी में घुलनशील और ऑक्सीकरण गुणों वाला होता है. यह मिसाइलों में ईंधन के रूप में काम करता है और अन्य दहनशील पदार्थों को जलाने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करता है. इसके बिना ठोस ईंधन वाली मिसाइलें प्रभावी रूप से कार्य नहीं कर पातीं.

पीएम मोदी का पत्र पढ़कर दिग्गज शतरंज खिलाड़ी बोलीं- मुझे बहुत अच्छा लगा

हूती विद्रोहियों को मिसाइल देने का प्लान

अमेरिकी रिपोर्टों के अनुसार, ईरान की योजना है कि निर्माण की जाने वाली 800 मिसाइलों में से कुछ को यमन स्थित हूती विद्रोहियों को दिया जाएगा. हूती विद्रोही फिलहाल इजराइल के खिलाफ हमलों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और अमेरिका से भी उनका टकराव जारी है. गुरुवार को भी इन विद्रोहियों ने इजराइली शहर तेल अवीव पर मिसाइल हमला किया था. वहीं हमास और हिजबुल्लाह जैसे अन्य संगठन धीरे-धीरे कमजोर होते जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।