IPhone 16 में नहीं हैं ये फीचर्स, क्या है वजह ?
Girl in a jacket

iPhone 16 में नहीं हैं ये फीचर्स, क्या है वजह ?

Apple IPhone 16

Apple I-phone 16 latest features: : आईफोन 16 सीरीज में ढेरो नए फीचर्स को इंक्लूड किया गया है। लेकिन भारतीय इनमें से कुछ जरूरी फीचर्स जैसे सैटेलाइट कनेक्टिविटी और एआई इंडियन लैंग्वेज सपोर्ट का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। आईये शुरू से जानते हैं इस नए फीचर्स के बारे में

Apple debuts iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max - Apple (IN)

ऐपल की ओर से लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि इस लॉन्च से कई सारे ऐपल फैंस नाराज हैं। दरअसल ऐपल की ओर से iPhone 16 में कुछ फीचर्स को भारत में नहीं देने का फैसला किया है, जिससे ऐपल फैंस मायूस बताए जा रहे हैं। बता दें कि ऐपल ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दे रहा है, जिसकी मदद से आईफोन यूजर्स बिना मोबाइल टावर और वाई-फाई कनेक्टिविटी के मैसेज भेज पाएंगे। इससे पहले तक इसे आपातकालीन सर्विस के तौर पर उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन अब इसका विस्तार किया गया है।

बिना WI-FI और मोबाइल नेटवर्क भेज पाएंगे मैसेज

iPhone 16 से यूजर्स सैटेलाइट कनेक्टिविटी की मदद से टेक्स्ट मैसेज भेज पाएंगे। इसके अलावा ईमोजी, Tapbacks को आईमैसेज और SMS की मदद से भेज पाएंगे। यह सभी मैसेज एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होंगे। इसके अलावा iOS 18 के साथ नया इमर्जेंसी SOS लाइव वीडियो ऑप्शन दिया गया है, जिससे यूजर्स लाइव वीडियो फीड और फोटो को शेयर कर पाएंगे। इस सर्विस को यूएस, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय देशों में पेश किया गय है। हालांकि भारत में इस फीचर को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। रिपोर्ट की मानें, तो भारत में सैटेलाइट कनेक्टिविटी को लेकर कई तरह के नियम और रेगुलेशन है। ऐसे में भारत में सैटेलाइट कनेक्टिविटी नहीं ऑफर की जा रही है।
Apple introduces iPhone 16 and iPhone 16 Plus - Apple

JIO और Airtel की सैटेलाइट कनेक्टिविटी सर्विस

मौजूदा वक्त में एयरटेल की ओर से Eutelsat OneWeb के साथ मिलकर सैटेलाइट सर्विस पेश कर रहा है, जबकि Jio-SES की ओर स ग्लोबल स्टैलाइट कनेक्टिविटी पर काम किया जा रहा है। वही एलन मस्क की स्टारलिंग की ओर से सैटेलाइट कनेक्टिविटी लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है, जिसे सरकारी अप्रूवल मिलने का इंतजार है।

भारतीय भाषाओं में नहीं मिलेगी AI सपोर्ट

ऐपल आईफोन 16 सीरीज में एआई सपोर्ट दिया जा रहा है। इस एआई सपोर्ट को कई लैंग्वेज में पेश किया जा रहा है। लेकिन फिलहाल इसे किसी भी इंडियन लैंग्वेज में नहीं पेश किया गया है। मतलब आपको अंग्रेजी का सहारा लेना पड़ेगा। यह उन लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है, जिनकी अंग्रेजी अच्छी नहीं है।

Is Apple AI Enough to Justify Upgrading to the iPhone 16? - CNET

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।