IPhone -16 की बिक्री शुरू होते ही बीकेसी एप्पल स्टोर में उमड़ी भीड़
Girl in a jacket

iPhone -16 की बिक्री शुरू होते ही बीकेसी एप्पल स्टोर में उमड़ी भीड़

iPhone 16

iPhone -16 : आखिरकार एप्पल ने शुक्रवार से देश में आईफोन-16 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। मुंबई के बांद्रा स्थित बीकेसी एप्पल स्टोर पर खरीदार अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। सुबह स्टोर खुलने से पहले ही हजारों लोग लाइन में खड़े थे। स्टोर खुलते ही तुरंत फोन की खरीदारी शुरू हो गई। अहमदाबाद, गुजरात, सूरत, मध्य प्रदेश, नागपुर, इंदौर, बेंगलुरु, गोवा, नासिक और नांदेड़ से लोग फोन खरीदने के लिए रात से ही लाइन में खड़े रहे।

iPhone -16 की बिक्री शुरू

iPhone -16 : गुजरात से आए आशिका कपारिया ने कहा, मैं पूरे परिवार के लिए आईफोन-16 प्रो और आईफोन-16 प्रो मैक्स खरीदने आया हूं। दो साल पहले भारत में एप्पल स्टोर आया था। पहले हम दुबई जाकर आईफोन खरीदते थे। एप्पल ने इस बार कई फीचर बदले हैं। अगर कोई हमें 10 लाख का मोबाइल भी दे तो हम नहीं लेंगे। हम एप्पल ही खरीदेंगे चाहे 10 लाख का हो या 2 लाख का। हम हर साल पूरे परिवार के लिए नया फोन खरीदते हैं। जैसे ही एप्पल का फोन लॉन्च होता है, हम उसे सेल के पहले दिन ही खरीद लेते हैं।

सूरत से आए मुख्तार ने बताया कि हम स्पेशल आईफोन 16 प्रो खरीदने आए हैं। हम हर साल इसे खरीदते हैं। हम इसे सेल के पहले दिन खरीदते हैं। हम पूरे परिवार के लिए आईफोन खरीदते हैं। हर रंग खूबसूरत है और कई खास फीचर्स हैं। यह हमारे बेटे और बेटी की फरमाइश है, इसलिए हम इसे खरीदने सूरत से मुंबई आए हैं।एप्पल ने जो बीकेसी स्टोर बनाया है, वह बहुत खूबसूरत है। यहां की व्यवस्था अच्छी है। सभी कर्मचारी अच्छे हैं। डेमो आदि की व्यवस्था भी अच्छी की गई है। यहां आने का मेरा अनुभव अच्छा रहा है। मैंने पूरे परिवार और दोस्त के लिए आईफोन खरीदा है।

iPhone -16 : आईफोन-16 सीरीज के सभी फोन ए18 चिपसेट के साथ आते हैं और पिछले चिपसेट की तुलना में बहुत तेज हैं। फोन धूल और पानी से बचाव करता है। इसके लिए आईफोन को आईपी68 रेटिंग दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह सेट 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।आईफोन-16 सीरीज में 2 एक्स टेलीफोटो ज़ूम के साथ एक नया 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए तेज एफ/1.6 अपर्चर है। इसका 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी बेहतर है, जो शार्प, ब्राइट तस्वीरों के लिए 2.6 गुना ज़्यादा रोशनी देता है। प्रो मॉडल में 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।