मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025’ का मंगलवार को समापन हो गया। ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025’ के सफल आयोजन के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में अहम जानकारियां दी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह मध्य प्रदेश के लिए गर्व और हर्ष का विषय है कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, इंटरैक्टिव सेशन और ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के सफल आयोजनों से मध्य प्रदेश को 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 21.40 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सभी निवेशकों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मध्य प्रदेश की अनंत संभावनाओं, निवेश अनुकूल वातावरण और सरकार की प्रगतिशील नीतियों पर विश्वास जताया है। मध्य प्रदेश सरकार हर कदम पर सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार समाज के हर वर्ग गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं के जीवन की बेहतरी के लिए सतत प्रयासरत है। निश्चित ही यह समिट प्रदेश की आर्थिक प्रगति को नई गति प्रदान कर विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में मध्य प्रदेश के प्रयासों को बल प्रदान करेगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 100 से अधिक एक्सपर्ट्स और उद्योगपतियों सहित करीब 25,000 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की। इसमें 60 से अधिक देशों के निवेशक डेलीगेट भोपाल आए। जीआईएस में करीब 5,000 बिजनेस-टू-बिजनेस और 600 बिजनेस-टू-गवर्नमेंट मीटिंग्स आयोजित हुईं।