MP के शहडोल में 400 एकड़ भूमि आवंटन का आदेश जारी: CM मोहन यादव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP के शहडोल में 400 एकड़ भूमि आवंटन का आदेश जारी: CM मोहन यादव

शहडोल कॉन्क्लेव में 32 हजार 500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शहडोल में सिंगल क्लिक के माध्यम से औद्योगिक इकाईयों का वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने शहडोल में औद्योगिक पार्क गोहपारू का भूमिपूजन और उप तहसील कार्यालय भवन चन्नौड़ी तहसील जैतपुर का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहडोल में औद्योगिक विकास पर केन्द्रित पुस्तिका “इन्वेस्ट शहडोल” का विमोचन किया। साथ ही 400 एकड़ भूमि के आवंटन आदेश पत्र संबंधित 102 इकाईयों के प्रतिनिधियों को प्रदान किए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शहडोल कॉन्क्लेव में 32 हजार 500 करोड़ निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे 30 हजार लोगों को रोजगार के अवसर सृजित होंगे। शहडोल में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव 2025 का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री श्री दिलीप जायसवाल कार्यक्रम में उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 01 17 at 11.17.33 AM 1

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट करने जा रहे हैं। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की पूर्व तैयारियों का परिणाम है कि हमें अब तक 6 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 4 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि उद्योगपतियों ने  मध्यप्रदेश में निवेश के प्रति इतना उत्साह दिखाया है कि पहले कॉन्क्लेव के समय हमने 900 एकड़ भूमि औद्योगिक निवेश के लिए सुरक्षित रखी थी, प्राप्त प्रस्तावों के सामने यह भूमि कम पड़ गई, हमने निवेशकों के विश्वास को कायम रखते हुए दोबारा 900 एकड़ भूमि आवंटित की और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें पर्याप्त वांछित भूमि आवंटित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का मतलब ही यह होता है कि प्रदेश के विकास के लिए प्रत्येक क्षेत्र में अनुकूल वातावरण प्रदान करें। हमारा प्रयास होगा कि आगामी 5 सालों में प्रदेश की जीडीपी दोगुनी हो।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा अपनी सृजनशीलता और नवाचार से स्टार्ट-अप स्थापित कर रहे हैं। औद्योगिकरण से देश के विकास में योगदान के साथ-साथ लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे युवाओं के इन प्रयासों से उनकी पहचान भी स्थापित हो रही है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवाचार को प्राथमिकता देते हुए युवाओं की क्षमता, योग्यता और उनके कार्य कौशल का किस प्रकार से देश के विकास में अधिक से अधिक उपयोग कर सकने के लिए स्टार्टअप को प्रोत्साहन दिया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के आव्हान पर गरीब, महिला, युवा और किसान इन चार संवर्ग के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के पूर्व भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें नंबर पर थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत की अर्थव्यवस्था अग्रिम पंक्ति में जा पहुंची है।

WhatsApp Image 2025 01 17 at 11.17.34 AM

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं, मुख्य सेवक के रूप में सभी क्षेत्रों में प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए जमीन से जुड़कर अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास और उत्थान के लिए काम कर सकूं। उन्होंने कहा कि शहडोल, उमरिया, अनूपपुर अब विकास के मार्ग पर अग्रसर हैं, अब आपको पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शहडोल में स्नातक स्तर पर बीटेक पाठ्यक्रम में कम्प्यूटर साईंस, ड्रोन आदि पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाने की घोषणा की। उन्होंने अनूपपुर शहर में बायपास बनाए जाने की मांग पर भी अपनी सहमति प्रदान की।

अनेक परिवारों का पालन-पोषण करने वाला होता है उद्योगपति

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अतिथि उद्योगपतियों का मैं अभिनंदन करता हूँ क्योंकि वो उस परिवार का मुखिया होता है, जो अपने कारीगरों, मजदूरों, कर्मचारियों के परिवार का पालन करता है। रमणीक पावर बालाघाट के एमडी श्री हर्ष त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास के वातावरण का परिणाम है कि हमारा निवेश जो 50 करोड़ था, आज 350 करोड़ रूपए पहुंच गया है। अब हम मुख्यमंत्री जी से बिजली नहीं होने की शिकायत नहीं करते बल्कि बिजली की दरों को कम करने की बात करते हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय व्यापार प्रमुख सीबीएम श्री रवि कुमार प्रेक्की ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने लघु, मध्यम और वृहद उद्योगों को एक मंच पर लाने का अनुकरणीय काम किया है। हमने प्रदेश में 6 हजार करोड़ का निवेश किया है, हमारा यह प्रयास होगा कि हमें इसे ओर आगे तक लेकर जाएं।

सारदा एनर्जी रायपुर के सीएमडी श्री कमल किशोर सारडा ने कहा कि औद्योगिकीकरण का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित करना है। उन्होंने कहा कि शहडोल, उमरिया, अनूपपुर में कोयले के नेसर्गिक खदानें उपलब्ध हैं। वे प्रदेश में माईन्स के क्षेत्र में भी निवेश करने जा रहे हैं। श्री बजरंग पॉवर एण्ड इस्पात लिमिटेड रायपुर के एमडी श्री नरेन्द्र गोयल टीएमटी ने कहा कि हम शहडोल में 300 मेगावॉट के पॉवर प्लांट और एक मिलियन टन स्टील कॉम्प्लेक्स की स्थापना करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब टीएमटी सरिया आपको छत्तीसगढ़ नहीं मंगवाना पड़ेगा अब वह आपके प्रदेश में ही उपलब्ध होगा। टोरेंट पॉवर के वाईस प्रेसिडेंट श्री नवीन सिंह ने औद्योगिक विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की।

क्षेत्रीय उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शहडोल में आरंभ हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सारडा एनर्जी के सीएमडी श्री कमल किशोर सारडा, ओरिएंट पेपर एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड कोलकाता के एमडी श्री अनंत अग्रवाल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय व्यापार प्रमुख सीबीएम श्री रवि कुमार प्रेक्की भाग ले रहे हैं। इसके साथ ही रमणीक पावर बालाघाट के एमडी श्री हर्ष त्रिवेदी, जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री कल्याण कुमार हाजरा, श्री बजरंग पॉवर एण्ड इस्पात लिमटेड रायपुर के एमडी श्री नरेन्द्र गोयल, उमरिया ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड पंजाब के डायरेक्टर श्री पुष्पिन्द्र सिंह, टोरेंट पावर लिमिटेड अहमदाबाद के वाईस प्रेसिडेंट श्री नवीन सिंह, डीडीटीसी एक्जिम लिमिटेड अहमदाबाद के सीएमडी श्री उमाशंकर अग्रवाल, एस.एम.परिमल प्रोसेस प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री प्रकाश रस्तोगी, साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड के डायरेक्टर श्री एन फ्रैंकलिन जयाकुमार और सेक्लिंक रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ डॉ. श्रीकांत परब भी कॉन्क्लेव में उपस्थित थे।

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ तथा चंदेरी का अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया। मंच पर विराजमान समस्त अतिथिगण का भी स्वागत अभिवादन किया गया। उद्योग विभाग की गत वर्ष की उपलब्धियों पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ। मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर प्रमुख सचिव श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह प्रस्तुति दी। इसी क्रम में एमएसएमई क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर सचिव एमएसएमई श्रीमती प्रियंका दास ने, नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अवसरों पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव, खनन और खजिन क्षेत्र में अवसरों पर प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव, आईटी- आईटीईएस और  ईएसडीएम में अवसरों पर एमडी एमपीएसईडीसी श्री आशीष वशिष्ठ ने और पर्यटन क्षेत्र में अवसरों पर अपर प्रबंध संचालक म.प्र. पर्यटन बोर्ड श्रीमती बिदिशा मुखर्जी ने प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।