International Yoga Day: 21 जून को कब से शुरू होगी दिल्ली मेट्रो? टाइम में हुआ बदलाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

International Yoga Day: 21 जून को कब से शुरू होगी दिल्ली मेट्रो? टाइम में हुआ बदलाव

International Yoga Day: 21 जून को कब से शुरू होगी दिल्ली मेट्रो?

DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि सुबह 4 बजे से लेकर नियमित टाइम-टेबल के अनुसार सेवाएं शुरू होने तक, हर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इस निर्णय का उद्देश्य है कि योग आयोजन स्थलों तक लोगों की समय पर पहुंच सुनिश्चित की जा सके.

International Yoga Day: दुनिया में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल भी योग प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. खास बात यह है कि इस बार की तैयारियां और भी व्यापक और संगठित रूप में देखने को मिल रही हैं. केंद्र सरकार से लेकर ग्राम पंचायत तक योग को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में प्रयासरत हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने योग दिवस के अवसर पर विशेष इंतजाम किए हैं. दिल्ली मेट्रो ने ऐलान किया है कि 21 जून 2025, शनिवार को सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से प्रारंभ होंगी, जबकि सामान्य दिनों में यह सेवा सुबह 6 बजे शुरू होती है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि सुबह 4 बजे से लेकर नियमित टाइम-टेबल के अनुसार सेवाएं शुरू होने तक, हर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इस निर्णय का उद्देश्य है कि योग आयोजन स्थलों तक लोगों की समय पर पहुंच सुनिश्चित की जा सके.

गांव-गांव में मनाया जाएगा योग दिवस

इस बार योग दिवस को गांवों तक ले जाने के लिए विशेष पहल की गई है. भारत सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर भी बड़े स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई है. देशभर की ग्राम पंचायतें अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जोड़कर योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संदर्भ में देश के सभी ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वे अपने क्षेत्रों में लोगों को योग दिवस में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करें. इस अपील के बाद कई ग्राम पंचायतों में तैयारियां जोरों पर हैं. कई जगहों पर सामूहिक योग शिविरों की योजना बनाई जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्राचीन भारतीय पद्धति से जुड़ सकें.

International Yoga Day

योग: स्वस्थ जीवन की दिशा में एक कदम

योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर करता है, बल्कि मानसिक शांति और आंतरिक संतुलन भी प्रदान करता है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य है कि लोग योग को केवल एक दिन का उत्सव न मानें, बल्कि इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं.

सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाएं, स्कूल, कॉलेज और अन्य संगठनों द्वारा भी इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. छोटे-बड़े शहरों से लेकर दूरदराज़ के गांवों तक, योग को लेकर जागरूकता का माहौल बनता नजर आ रहा है.

International Yoga Day 2025 : जम्मू से पंजाब तक लोगों में अधिक उत्साह, बच्चे-बुजुर्ग सभी कर रहे योग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।