महादेव बेटिंग ऐप (Mahadev Betting App) के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को यूएई के अधिकारियों ने दुबई में नजरबंद कर दिया है। चंद्राकर महादेव बेटिंग एप के दो मुख्य आरोपी मालिकों में से एक है। चंद्राकर को महादेव ऐप के दूसरे प्रमोटर रवि उप्पल को हिरासत में लिए जाने के लगभग दो हफ्ते बाद नजरबंद किया गया है। सूत्रों को मुताबिक सौरभ चंद्राकर को घर से बाहर निकलने की अनुमती नहीं है। कहा जा रहा है कि अगर उसे छोड़ा गया तो वो भाग सकता है।
हाइलाइट्स
- सौरभ चंद्राकर को यूएई के अधिकारियों ने किया नजरबंद
- घर से बाहर निकलने की अनुमती नहीं
- रवि उप्पल की गिरफ्तारी के दो हफ्ते बाद हुई कार्रवाई
रेड नोटिस के जारी होने के बाद हिरासत में लिया
सूत्रों के मुताबिक चंद्राकर को लेकर भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। यूएई के अधिकारी इस रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर ही कार्रवाई कर रहे हैं। अधिकारी इंतजार कर रहे हैं कि एक बार फिर भारतीय अधिकारी चंद्राकर के भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दें ताकि तो वो उसे तुरंत गिरफ्तार कर सकें। बता दें कि भारत ने यूएई के साथ प्रत्यर्पण समझौता किया हुआ है, जिससे चंद्राकर को भारत लाना आसान हो जाएगा।
ईडी ने किया था ये दावा
ईडी ने 2 नवंबर को रायपुर में महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े एक कैश कूरियर से 5.39 करोड़ रूपए जब्त किए थे। ईडी ने दावा किया था कि ये पैसा कांग्रेस के चुनाव अभियान के लिए था। इस दौराम छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी सामने आया था। जांच एजेंसी का आरोप था कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल को ऐप प्रमोटर्स से अब तक 500 करोड़ से ज्यादा मिल चुके। हालांकि उन्होंने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा था कि ये उन्हें बदनाम करने के लिए किया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।