'भारत खुद आतंकवाद में शामिल', Pahalgam Attack पर पाक के सूचना मंत्री का बेहूदा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘भारत खुद आतंकवाद में शामिल’, Pahalgam Attack पर पाक के सूचना मंत्री का बेहूदा बयान

पाहलगाम हमले पर पाक मंत्री का विवादित बयान

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ सख्त कदम उठाए। इसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल है। भारत के कदम के बाद पाकिस्तान ने भी कुछ घोषणाएं की हैं। इस बीच पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का बयान आया है। तरार ने भारत को लेकर बेबुनियाद बयान दिया है।

PA

अताउल्लाह तरार ने क्या कहा ?

अताउल्लाह तरार का कहना है कि भारत खुद आतंकी घटनाओं में शामिल है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक तरार ने कहा, “भारत सीधे तौर पर आतंकी घटनाओं में शामिल है और हमारे पास इसके सबूत हैं। अगर पाकिस्तान का पानी रोकने की कोई कोशिश की जाती है तो इसे दुश्मनी की कार्रवाई माना जाएगा।” तरार ने कहा है कि सभी जानते हैं कि भारत आतंकी गतिविधियों में शामिल है।

भारत पर लगाया निराधार आरोप

पाकिस्तान के सूचना मंत्री तरार ने अपने बयान में कुलभूषण जाधव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ”अगर कुलभूषण जाधव को गिरफ्तार नहीं किया गया होता तो कई तथ्य सामने नहीं आ पाते।” तरार का कहना है कि भारत की वजह से ही पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं।

PAHA

22 अप्रैल को हमला हुआ

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 हिंदू पर्यटकों की जान चली गई थी। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। इसके तुरंत बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू कर दी। भारत की मोदी सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठा रही है।

Pahalgam terror attack पर Shahid Afridi का शर्मनाक बयान, भारत से मांगा सबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।