'भारत कभी भी कर सकता है हमला', इंडिया के मॉक ड्रिल से दहला पाकिस्तान, ख्वाजा आसिफ ने दी चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘भारत कभी भी कर सकता है हमला’, इंडिया के मॉक ड्रिल से दहला पाकिस्तान, ख्वाजा आसिफ ने दी चेतावनी

ख्वाजा आसिफ की चेतावनी से पाकिस्तान में डर का माहौल

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने 7 मई को मॉक ड्रिल का आदेश दिया है, जिससे पाकिस्तान में डर का माहौल है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी है कि भारत एलओसी पर कभी भी हमला कर सकता है। इस स्थिति में पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है।

पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ अपनी रणनीति बना रहा है। अब गृह मंत्रालय ने 7 मई को पूरे देश में माॉक ड्रिल यानी युद्ध के समय की स्थिति का अभ्यास कराने का आदेश दिया है, इसलिए यह माना जा रहा है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने वाला है। भारत में हो रहे मॉक ड्रिल की खबर सुनते ही पाकिस्तान में डर का माहौल बन गया है। पाकिस्तान को दिन रात यह डर सता रहा है कि भारत कभी भी उन पर हमला कर सकता है। अब तक भारत को गीदड़ भभकी दे रहे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी अपने मुल्क को चेतावनी दे दी है। ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत किसी भी समय एसओसी पर मिलिट्री स्ट्राइक कर सकता है।

अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग कर रहा पाकिस्तान

इस्लामाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा, “ऐसी खबरें हैं कि भारत एलओसी पर किसी भी जगह हमला कर सकता है। पाकिस्तान इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।” आसिफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, “इस तरह की जांच से पता चलेगा कि इसमें भारत खुद शामिल था या कोई आंतरिक समूह और इससे नई दिल्ली के बेबुनियाद आरोपों के पीछे की सच्चाई सामने आएगी।”

पाकिस्तान में भारत का डर

यह पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तानी मंत्री ने कहा हो कि पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई हो सकती है। देश के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने पिछले सप्ताह कहा था कि भारत की ओर से संभावित हमले की आशंका के चलते अगले 24-36 घंटे अहम हैं। हालांकि, समय बीतता गया और ऐसी कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई।

Indian Army

7 मई को होगी मॉक ड्रिल

22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 25 पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। भारत में लगातार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग हो रही है। इन सबके बीच भारत में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर 7 मई 2025 को मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है, यानी सभी नागरिकों को युद्ध की स्थिति का अभ्यास करने का आदेश दिया गया है।

भारत-पाक तनाव के बीच नागरिक सुरक्षा के लिए Mock Drill

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।