संभल के सीओ अनुज चौधरी ने पीस कमेटी की बैठक में कहा कि भाईचारे के लिए एक-दूसरे के त्योहारों को अपनाना जरूरी है। उन्होंने अपने बयानों को गलत तरीके से पेश करने की बात कही और बताया कि प्रशासनिक सेवा में रहते हुए हमें शांति बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। होली के बाद अब उन्होंने ईद पर भी बड़ा बयान दिया है। दरअसल, संभल में ईद, नवरात्रि और रामनवमी से पहले पीस कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में संभल सीओ अनुज चौधरी ने एक ऐसा बयान दिया जो चर्चा में आ गया है। उन्होंने कहा कि मन में कड़वाहट लेकर आप भाईचारे की बात नहीं कर सकते। अनुज चौधरी ने कहा कि अगर आपको ईद की सेवइयां खिलानी है तो आपको भी हमारी होली की गुजिया खानी पड़ेगी।
मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया- सीओ अनुज
सीओ अनुज चौधरी बुधवार को संभल में आयोजित पीस कमेटी की मीटिंग में उन्होंने कहा कि एक दूसरे की चीजें न खाने से भाईचारा खत्म हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें नेता गिरी नहीं करनी है। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जाता है। हम यहां किसी का पक्ष लेने नहीं शांति कायम करने के लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 52 जुम्मा और होली वाले बयान के बारे में कहा कि अगर मेरी बात इतनी ही गलत थी तो क्यों हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट नहीं जाया गया, मुझे सजा करवाते।
‘आपको ही समस्या झेलनी पड़ेगी’
पीसी कमेटी बैठक में अनुज चौधरी ने कहा कि हम प्रशासनिक सेवा में हैं और इस समय हमारी यही जिम्मेदारी रहती है कि अपना काम नही से करें। इसके साथ ही सीओ ने यह भी कहा कि किसी भी तरह की समस्या होगी तो वो आपको भी झेलनी पड़ेगी और हमें भी झेलनी पड़ेगी।
PM Modi ने भेजा ईद का तोहफा तो खश हुए मौलाना शहाबुद्दीन, बोले हमारे रिश्ते मजबूत होंगे
बैठक में दिए साफ निर्देश
एसडीएम सदर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एएसपी श्रीचंद भी मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम ने साफ कहा कि ईद और अलविदा जुमा की नमाज किसी भी सूरत में सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी। इसके अलावा घरों की छतों पर भी नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अगर छत पर भीड़ ज्यादा हो गई तो छत धंसने का भी डर है। एसडीएम ने कहा कि जामा मस्जिद के चबूतरे के बाहर भी नमाज नहीं होगी। उन्होने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि वह सबको समझाएं कि नमाज मस्जिद के अंदर ही अदा करें।
Eid पर 32 लाख गरीब मुसलमानों को Saugat-e-Modi किट, मंत्री जीतन राम मांझी ने की तारीफ