'रामनवमी पर हुड़दंग किया तो सूरज-चांद नहीं देख पाओगे', MP के बड़वानी में SDM की चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘रामनवमी पर हुड़दंग किया तो सूरज-चांद नहीं देख पाओगे’, MP के बड़वानी में SDM की चेतावनी

रामनवमी पर हुड़दंग करने वालों को एसडीएम की सख्त चेतावनी

एमपी के बड़वानी में एसडीएम आशीष कुमार ने रामनवमी पर उपद्रव करने वालों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर हुड़दंग किया तो सूरज और चांद नहीं देख पाएंगे। प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं और सुरक्षा के लिए 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन सर्विलांस की व्यवस्था की है।

उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने होली और ईद के त्योहार पर ऐसा बयान दिया था, जिस पर काफी बवाल मचा था. वहीं, अब संभल सीओ की तरह एमपी के बड़वानी एसडीएम का भी विवादित बयान सामने आया है. एसडीएम आशीष कुमार ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रामनवमी पर बवाल किया तो चांद और सूरज नहीं देख पाएंगे.

दंगाइयों को दी धमकी

दरअसल, सेंधवाना बड़वानी जिले का एक कस्बा है. ये वही जगह है जहां 2022 में रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव की घटना के बाद विवाद हुआ था. इस दौरान प्रशासन ने उपद्रवियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की थी. इसके बाद से ये इलाका हर रामनवमी जुलूस को लेकर काफी संवेदनशील रहता है. आज यानी रविवार को रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है.

सेंधवा में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक. इस बैठक में एसडीएम आशीष कुमार ने संभल सीओ अनुज चौधरी की तर्ज पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कानून व्यवस्था को हाथ में लिया तो सूरज और चांद नहीं देख पाएंगे। जो भी बवाल करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून की सामान्य धाराओं के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और दंगाइयों को नेस्तनाबूद करने के लिए सख्त धाराएं लगाई जाएंगी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बता दें कि मध्य प्रदेश के सेंधवा में रामनवमी जुलूस के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। जुलूस में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन सर्विलांस की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही साइबर टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी ताकि किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ सामग्री को फैलने से रोका जा सके। प्रशासन ने 2022 के दंगा आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है।

पुलिस जुलूस मार्ग पर 21 स्थानों पर 67 कैमरों से निगरानी रखेगी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया है। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि रामनवमी के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है, ताकि रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।

मध्य प्रदेश : 11 अप्रैल को अशोकनगर में पीएम मोदी का आगमन, सीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।