लखनऊ में भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों के माता-पिता पर सख्त कार्रवाई होगी। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने निर्देश दिए हैं कि भिक्षावृत्ति में पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और निराश्रित महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेघर और भिक्षावृत्ति में शामिल छोटे बच्चों के भविष्य को साकार करने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। लखनऊ जनपद के बेसहारा और भीख मांगने वाले बच्चों एवं उनके परिवारजनों को मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से आज आयुक्त सभागार, लखनऊ में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर, लखनऊ की सड़कों पर कोई किशोर लड़का या लड़की भिक्षावृत्ति करते हुए पाया गया तो उसके माता- पिता या कोई और जो उससे जुड़ा होगा, उस पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया जाएगा
इस बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई लड़का या लड़की भिक्षावृत्ति करते हुए पाया जाता है तो संबंधित पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही भिक्षावृत्ति में संलिप्त निराश्रित महिलाओं को चिन्हित कर ‘अपना घर ‘ जैसे आश्रय स्थलों या एनजीओ की सहायता से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया जाएगा।
मंडलायुक्त ने दी चेतावनी
मंडलायुक्त डॉ जैकब ने कहा कि जनपद के प्रमुख चौराहों पर भिक्षावृत्ति पर रोकथाम के लिए नियमित अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने यह साफ किया कि यदि किसी परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है और उसके बाद भी वह भिक्षावृत्ति करते पाया गया, तो उन्हें योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा।
बस्तियों में लगेंगे सहायता कैंप
समाज कल्याण विभाग और डूडा को निर्देश दिए कि मलिन बस्तियों में विशेष कैंप लगाकर पात्र व्यक्तियों की पहचान की जाए और उन्हें आवास, पेंशन, राशन जैसी सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। साथ ही आम जनता को भी जागरूक किया जाए कि वे भिक्षावृत्ति को बढ़ावा न दें। मंडलायुक्त ने कहा कि नगर निगम, समाज कल्याण विभाग और एनजीओ आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों और उनके परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर सम्मानजनक जीवन दिया जा सके।
यूपी कैबिनेट ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि को दी मंजूरी