IAF Chief अमर प्रीत सिंह : भारतीय वायु सेना किसी भी मिशन को अंजाम देने में सक्षम
Girl in a jacket

IAF Chief अमर प्रीत सिंह : भारतीय वायु सेना किसी भी मिशन को अंजाम देने में सक्षम

IAF Chief Amar Preet Singh

IAF Chief : एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों (भारत व चीन) के बीच अभी भी तनाव है। साथ ही उन्होंने भारतीय वायु सेना किसी भी मिशन को अंजाम देने में सक्षम है।

IAF Chief अमर प्रीत सिंह ने क्या कहा?

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों (भारत व चीन) के बीच अभी भी तनाव है।गौरतलब है कि चीन अपनी सीमा से सटे इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार बढ़ा रहा है। भारत के सामने चीन द्वारा की जा रही तैयारियों से बराबरी करने की चुनौती है।एयर फोर्स चीफ का कहना है कि हम अपने क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर कर रहे हैं। पूर्वी लद्दाख में ज्यादा एडवांस लैंडिंग ग्राउंड और नए एयरबेस बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम है।

IAF Chief : एयर फोर्स चीफ ने स्वदेशी हथियार प्रणाली को काफी महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना में स्वदेशी हथियार प्रणाली को लगातार शामिल किया जा रहा है और इस पर तेजी से काम कर रहे हैं।उन्होंने शुक्रवार को वायु सेना की तैयारियों के विषय में बात करते हुए पूर्वी लद्दाख के न्योमा में, बनाई जा रही एयरफील्ड का जिक्र किया। वहीं न्योमा में बनाई जा रही यह एयरफील्ड विश्व का सबसे ऊंचा लड़ाकू हवाई क्षेत्र होगा।

IAF Chief : वायु सेना की क्षमता को लेकर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि हमारे पास विदेशी जमीन पर भी अपने दुश्मन से निपटने की पूरी क्षमता है। हमने बालाकोट एयर स्ट्राइक के जरिए अपनी इस क्षमता को दिखाया भी है।अग्निवीर योजना के पक्ष में बोलते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमसे पूछा गया कि क्या 25 प्रतिशत से अधिक अग्निवीरों को रखा जा सकता है। एयर फोर्स ने इस पर सकारात्मक उत्तर दिया है। हालांकि, इस पर निर्णय सरकार को लेना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।