'मैंने ये समझौता ट्रेड के जरिए सुलझाया...', ट्रंप ने फिर दोहराया भारत-पाक तनाव सुलझाने का दावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मैंने ये समझौता ट्रेड के जरिए सुलझाया…’, ट्रंप ने फिर दोहराया भारत-पाक तनाव सुलझाने का दावा

ट्रंप ने फिर किया भारत-पाक तनाव सुलझाने का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया है। व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के नेताओं से बातचीत की और स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया।

America News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बुधवार को दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव को शांत कराने में अहम भूमिका निभाई है. व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यह मामला व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा, ‘अगर आप ध्यान दें कि हमने पाकिस्तान और भारत के साथ क्या किया, तो आप देखेंगे कि हमने स्थिति को सुलझा लिया. मेरा मानना है कि यह मामला व्यापार के ज़रिये हल हुआ.’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्होंने दोनों देशों के नेताओं से बातचीत की थी. ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मित्र बताया और पाकिस्तान के नेताओं की भी सराहना की.

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?

इस दौरान रामाफोसा ने ट्रंप की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी हमारे साझा मित्र हैं.’ उन्होंने ट्रंप के दावे पर सीधा समर्थन नहीं दिया, लेकिन सौहार्द्रपूर्ण प्रतिक्रिया दी.

पहले भी ले चुके हैं श्रेय

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को समाप्त कराने का श्रेय लिया हो. इससे पहले भी वे आधिकारिक घोषणाओं से पहले सोशल मीडिया पर यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने इस मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

पूर्व अमेरिकी NSA का तंज

इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने ट्रंप के दावों पर तंज कसते हुए कहा कि ट्रंप को हर उपलब्धि का श्रेय लेने की आदत है. उन्होंने कहा, “यह भारत के खिलाफ नहीं है, बल्कि ट्रंप का सामान्य व्यवहार है. वह हर बार पहले ही खुद को सामने रखते हैं.’

करोड़ों का चूना लगा रातों-रात गायब हुई दुबई की ये कंपनी, भारतीय इन्वेस्टर्स को सबसे ज्यादा नुकसान

भारत-पाक तनाव

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की. जवाब में पाकिस्तान ने 8 से 10 मई तक भारतीय सैन्य अड्डों को निशाना बनाने की कोशिश की. भारत ने इन हमलों का कड़ा जवाब दिया.

चार दिन तक चले इन संघर्षों में ड्रोन और मिसाइल हमलों का आदान-प्रदान हुआ. अंततः 10 मई को दोनों देशों ने तत्काल और पूर्ण संघर्ष विराम पर सहमति जताई. इसी दिन ट्रंप ने अपनी भूमिका की घोषणा करते हुए कहा कि यह समझौता अमेरिका की मध्यस्थता से संभव हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।