Hyundai मोटर ने Ioniq 9 इलेक्ट्रिक एसयूवी की दिखाई पहली झलक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hyundai मोटर ने Ioniq 9 इलेक्ट्रिक एसयूवी की दिखाई पहली झलक

हुंडई मोटर ने Ioniq 9 इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी किया, समुद्र की नावों से ली प्रेरणा

Ioniq 9 electric SUV: हुंडई मोटर्स ने अपनी आगामी स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार ऑल-इलेक्ट्रिक आयोनिक 9 का एक फोटो टीजर जारी किया है। इस टीजर में यह कार बेहद ही खूबसूरत दिख रही है। इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के टीजर में कार के शानदार मॉडल और खूबसूरत डिजाइन को दिखाया गया है। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक हुंडई ने कहा कि आयोनिक 9 की प्रेरणा समुद्र में चलने वाली नावों से ली गई हैं। जिसका बाहरी हिस्सा आकर्षक और अंदरूनी हिस्सा आरामदायक है।

1730266073 khaskhabar business

सबसे बड़ी कार कैटेगरी का हिस्सा आयोनिक 9

आयोनिक 9, हुंडई मोटर की आयोनिक लाइनअप में सबसे बड़ी कार कैटेगरी का हिस्सा है। कंपनी बड़े इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल्स की दुनिया में इस कार के जरिए बड़ा दांव खेल रही है। हुंडई अगले महीने एक वैश्विक शोकेस कार्यक्रम में आयोनिक 9 के डिजाइन और फीचर्स का पूर्ण अनावरण करने की योजना बना रही है।

हुंडई मोटर ने हासिल की एक बड़ी उपलब्धि

इस बीच, हुंडई मोटर ने अपने वैश्विक कार उत्पादन में 100 मिलियन कार बनाने की एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि के महत्व को कंपनी के लिए ऐसे समझा जा सकता है कि कंपनी को इसे हासिल करने के लिए 57 साल लग गए। हुंडई मोटर के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चांग जे-हून ने कहा, 100 मिलियन वाहनों के वैश्विक उत्पादन तक पहुंचना एक मील का पत्थर है। यह दुनिया भर में हमारे ग्राहकों की बदौलत संभव हुआ है, जिन्होंने शुरू से ही हुंडई मोटर को चुना और उसको सपोर्ट किया।

1968 में सबसे पहले उल्सान प्लांट में कारों का उत्पादन शुरू

बता दें कि कंपनी की शुरुआत में 1968 में सबसे पहले उल्सान प्लांट में कारों का उत्पादन शुरू हुआ था। यह प्लांट कोरियाई ऑटोमोबाइल उद्योग के विकास के जन्मस्थान के रूप में ऐतिहासिक महत्व रखता है। इस प्लांट को देश के इलेक्ट्रिक कार के हब के रूप में देखा जा रहा है। हुंडई वर्तमान में इस साइट पर एक समर्पित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्लांट स्थापित कर रही है। हुंडई की उपलब्धि काबिल ए गौर है। वैश्विक स्तर पर भी इसकी ग्रोथ शानदार है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।