Noida में पति की हैवानियत, इंजीनियर पत्नी को तड़पाकर मारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Noida में पति की हैवानियत, इंजीनियर पत्नी को तड़पाकर मारा

नोएडा में पत्नी की हत्या, पति ने कबूला जुर्म

नोएडा के सेक्टर 15 में नसरुल्लाह हैदर ने अपनी पत्नी आसमा खान की हत्या कर दी। नसरुल्लाह को शक था कि उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा है। उसने पहले हथौड़े से वार किया और फिर गला रेत दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

मेरठ हत्याकांड के बाद देश में हर दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेक्टर 15 में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। नसरुल्लाह हैदर नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी आसमा खान को अफेयर के शक में हत्या कर दी। आरोपी पति ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

पति ने कबूल किया जुर्म

नोएडा पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों नसरुल्लाह हैदर और उसकी पत्नी आसमां से झगड़ा हुआ। रिश्तेदारों ने आकर मामले को शांत कराया। रिश्तेदारों के जाने के बाद फिर दोनों में झगड़ा हुआ तो नसरुल्लाह ने अपनी पत्नी की जान लेने का प्लान बनाया। शुक्रवार को दोपहर में आसमां पहली मंजिल पर कमरे में सो रही थी। उसी दौरान नसरुल्लाह हैदर वहां पहुंचा और हथौड़े से उसपर वार कर दिया। पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसकी पत्नी आसमां हमेशा फोन पर लगी रहती थी। उसने बताया कि जब वह सो रही थी, तभी मैंने हथौड़े से सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गई फिर मैंने उसका गला रेत दिया।

पुलिस के पास जाकर कबूला जुर्म

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति खुद खाना सेक्टर-20 पहुंचा और वारदात करने की बात पुलिसकर्मियों के सामने कबूल कर ली। इसके बाद थाना फेज-1 पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के सिर में चोट लगने से वह कोमा में चली गई थी। इसके बाद उसकी मौत हो गई। इससे पहले पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था।

इंजीनियर थी पत्नी

मृतका के जीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि आसमां की बेटी ने मुझे इसकी जानकारी दी थी। बेटी ने बताया था कि पिछले कई दिनों से दोनों में झगड़ा चल रहा था। लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि उसकी इस तरह हत्या कर दी जाएगी। आसमा सिविल इंजीनियर थी और नोएडा के पॉश इलाके सेक्टर 15 में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थी।

पत्नी ने पति को दी शरीर के टुकड़े करके ड्रम में भरने की धमकी, पति ने दर्ज की शिकायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।