नोएडा के सुमित्रा हॉस्पिटल अस्पताल में भीषण आग, रिकॉर्ड रूम जलकर खाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोएडा के सुमित्रा हॉस्पिटल अस्पताल में भीषण आग, रिकॉर्ड रूम जलकर खाक

दमकलकर्मियों ने आग पर तेजी से काबू पाया

सुमित्रा हॉस्पिटल’, सेक्टर-35 में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 6 फायर सर्विस यूनिट और एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म को मौके पर रवाना किया। तीसरी मंजिल पर भर्ती मरीजों को बाहर निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ी क्योंकि वहां तक आग या धुआं नहीं पहुंचा।

नोएडा में आज सुबह थाना सेक्टर-24 क्षेत्र अंतर्गत स्थित ‘सुमित्रा हॉस्पिटल’, सेक्टर-35 में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग अस्पताल के भूतल पर स्थित रिकॉर्ड रूम में लगी थी। राहत की बात यह रही कि घटना के समय रिकॉर्ड रूम बंद था और कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 6 फायर सर्विस यूनिट और एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म को मौके पर रवाना किया। दमकलकर्मियों ने आग पर तेजी से काबू पाया और आग को पूरी तरह बुझा दिया। आग पर नियंत्रण पाने के बाद धुएं को बाहर निकालने के लिए स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया। अस्पताल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए फर्स्ट और ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरी मंजिल के मरीज भी समय रहते स्वयं बाहर आ गए। तीसरी मंजिल पर भर्ती मरीजों को बाहर निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ी क्योंकि वहां तक आग या धुआं नहीं पहुंचा।

घटना के दौरान दो केयर टेकर स्टाफ को शीशा तोड़ते समय हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में ही भर्ती किया गया। किसी भी मरीज या कर्मचारी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दमकल विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल प्राथमिक रूप से आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इस घटना ने एक बार फिर अस्पतालों में फायर सेफ्टी की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नोएडा: आर्थिक तंगी से परेशान मां-बेटे ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

हालांकि सुमित्रा हॉस्पिटल प्रशासन और दमकल विभाग की समय पर कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया गया। थाना सेक्टर-24 पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।