'कितनी बार सपा के DNA की याद दिलाऊं', ब्रजेश पाठक ने फिर किया अशिलेश पर तीखा वार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘कितनी बार सपा के DNA की याद दिलाऊं’, ब्रजेश पाठक ने फिर किया अशिलेश पर तीखा वार

DNA विवाद पर ब्रजेश पाठक ने अखिलेश को दी माफी मांगने की सलाह

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच डीएनए को लेकर विवाद जारी है। ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया पर अखिलेश को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके पास जवाब नहीं है तो माफी मांग लें। उन्होंने समाजवादी पार्टी के डीएनए पर सवाल उठाते हुए कहा कि बार-बार गोल पोस्ट बदलने से पार्टी की सच्चाई छिप नहीं सकती।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच डीएनए को लेकर जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच ब्रजेश पाठक ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक लंबी पोस्ट लिखकर कहा, “अखिलेश यादव जी, मेरे सवाल के जवाब में आपने अपनी टीम से एक लंबी थीसिस लिखवाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। लेकिन मेरी आपको सलाह है कि बच्चों द्वारा लिखी गई ऐसी थीसिस पोस्ट करने से पहले आप उसे एक बार जरूर पढ़ लें। हो सकता है कि उन्होंने ध्यान न दिया हो और हो सकता है कि आपने आदतन उसे न पढ़ा हो। इस चक्कर में आपसे गलती हो गई कि पेपर राजनीति विज्ञान का था और आपने उत्तर गृह विज्ञान की कुंजी से टाइप कर दिया।”

माफी मांग लीजिए अखिलेश जी- डिप्टी सीएम

उन्होंने आगे लिखा, “मैं आपसे आपकी पार्टी के डीएनए के बारे में पूछ रहा हूं अखिलेश जी। अगर आप निःशब्द हैं तो माफ़ी मांगकर बात खत्म कर दीजिए। जवाब न मिलने पर गलती स्वीकार कर लेना स्वस्थ परंपरा की निशानी है। बार-बार गोल पोस्ट बदलने से, समाजवादी पार्टी के डीएनए के बारे में मेरे सवाल से बचने की इस जद्दोजहद में आप और भी ज़्यादा बेनकाब हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी के डीएनए के सवाल से आप इतना क्यों डरे हुए हैं?”

अखिलेश यादव पर उठाए सवाल

ब्रजेश पाठक ने लिखा, “समाजवादी पार्टी के इस डीएनए की आपको कितनी याद दिलाऊं। आप कहें तो इस पर थीसिस लिखवाकर आपके घर भिजवा दूं। इसे छपवाकर अपने पास रख लें और समय-समय पर पढ़ते रहें। इससे आप विचलित होने से बचेंगे और वास्तविकता के आईने में खुद को सही ढंग से पहचान पाएंगे। यह आपको रास्ता दिखाएगा अखिलेश जी। मेरी बातों को अन्यथा न लें। मैं आपका शुभचिंतक हूं, इसलिए बिल्कुल सही और सच्ची सलाह दे रहा हूं।”

उन्होंने लिखा, “अगर आप मुझसे मेरे विभाग का हाल जानने के इच्छुक हैं तो रोज सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में आइए। मैं रोज सैकड़ों लोगों से मिलता हूं और उनकी समस्याओं का समाधान करता हूं। मैं आपको अपने दौर का इतिहास भी दिखाऊंगा और आपके दौर की समाजवादी एंबुलेंस की सैर भी कराऊंगा, जिसके बारे में आपके अपने कैबिनेट मंत्री आपके दौर में रोया करते थे।” डिप्टी सीएम ने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि आप मेरे जवाब से संतुष्ट होंगे। अगर इसके बाद भी समाजवादी पार्टी के डीएनए से जुड़ी कोई जिज्ञासा बची है तो बेहिचक पूछ सकते हैं। मैं आपका भ्रम दूर करने के लिए हमेशा तैयार हूं।”

CM Yogi ने भाषा की मर्यादा को लेकर Akhilesh Yadav को दी बड़ी नसीहत, कहा सहन योग्य नहीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।