Varansi के दशाश्वमेध घाट पर रंगों की होली, लोक गायकों ने मचाई धूम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

varansi के दशाश्वमेध घाट पर रंगों की होली, लोक गायकों ने मचाई धूम

गंगा किनारे होली की मस्ती, दशाश्वमेध घाट पर उमड़ा जनसैलाब

देशभर में होली के त्योहार का रंग लोगों के सिर पर चढ़कर बोलने लगा है। यूपी के वाराणसी में भी होली की धूम दिखाई दी। यहां दशाश्वमेध घाट पर गायकों की टोली ने लोक गीत के जरिए समा बांधा। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

लोक गायक अमलेश ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि काशी में होली का आनंद अलग ही है। यहां होली के रंग से कोई नहीं बच पाता है और यही बनारस का मजा है।

स्थानीय निवासी डॉ. प्रीति उपाध्याय ने बताया कि आज वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होली मनाई गई। यहां होली खेलकर काफी अच्छा लगा और एक-दूसरे को रंग लगाकर बधाई भी दी गई।

Bernard Star के चारों ओर चार छोटे ग्रहों की खोज, वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि

वहीं, स्थानीय निवासी सुधा ने कहा कि आज गंगा किनारे होली खेली गई और मुझे काफी मजा आया है। मैं सभी को होली की बधाई देती हूं।

गीतकार कन्हैया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि होली से पहले ही यहां का माहौल रंगों के रंग में रंग चुका है। यहां हर कोई होली के त्योहार को लेकर काफी उत्साहित है।

स्थानीय निवासी प्रतिभा ने बताया कि दशाश्वमेध घाट पर होली खेली गई। इस अवसर पर देश और विदेश से आए श्रद्धालुओं ने होली का आनंद उठाया और हमें भी यहां काफी मजा आया।

बता दें कि इस बार होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। होली के मद्देनजर वाराणसी के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। साथ ही मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।