'हिंदुओं को घर से घसीटकर बेरहमी से हत्या की', मुर्शिदाबाद हिंसा पर भड़के CM Yogi - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘हिंदुओं को घर से घसीटकर बेरहमी से हत्या की’, मुर्शिदाबाद हिंसा पर भड़के CM Yogi

पश्चिम बंगाल में हिंसा पर सीएम योगी का ममता बनर्जी पर हमला

सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा पर ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि तीन हिंदुओं की हत्या इसलिए की गई क्योंकि विपक्ष को डर है कि गरीबों को ऊंची इमारतें और सुविधाएं मिलने से उनका वोट बैंक खत्म हो जाएगा।

वक्फ कानून पास होने के बाद पश्चिम बंगाल में तनाव का माहौल है। बीते शुक्रवार वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन ने दंगे का रूप ले लिया और इस हिंसा में 3 तीन लोगों की मौत हो गई। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला है। लखनऊ में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत आयोजित प्रदेश कार्यशाला में भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘वक्फ कानून को लेकर हिंसा भड़काई जा रही है।

‘इन्हें वोट बैंक खत्म होने का डर है’

सीएम योगी ने कहा मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं को घर से घसीटकर बेरहमी से मार दिया गया। और ये सब लोग कौन हैं? ये वही दलित, वंचित हैं, जिन्हें इस जमीन का लाभ मिलने वाला है। अगर यह जमीन राजस्व रिकॉर्ड में वापस आ जाए तो गरीब व्यक्ति भी ऊंची इमारत का लाभ ले सकेगा। उसे अच्छा फ्लैट भी मिलेगा।’ विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों को डर है कि अगर गरीबों को ऊंची इमारतें मिल गईं तो इनका वोट बैंक खत्म हो जाएगा। इसीलिए ये लोग हिंसा भड़का रहे हैं।

‘अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है’

सीएम योगी ने कहा कि धमकियां दी जा रही हैं, फिर अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। क्योंकि इन लोगों को डर है कि अगर जमीन राजस्व में आ गई तो गरीबों को अस्पताल मिल जाएंगे। मेडिकल कॉलेज बन जाएंगे, शिक्षा के अच्छे केंद्र बन जाएंगे। जहां वंचित बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। इसीलिए ये लोग इस कार्यक्रम को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं।

सीएए पर बोले सीएम योगी

सीएए का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर दुनिया में कहीं भी हिंदू को सताया जाएगा तो वह भारत आएगा। लेकिन कांग्रेस-सपा और टीएमसी जैसी पार्टियां हमेशा इसमें बाधा बनती रही हैं। उन्होंने हमेशा इन लोगों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने का काम किया है। उन्होंने इन्हें शरणार्थी बनाकर रखा, लेकिन भाजपा ने इन्हें अपना लिया। इसी तरह ये लोग वक्फ संशोधन अधिनियम में भी हिंसा कर रहे हैं।’

‘वक्फ प्रॉपर्टी पर नजर डाली तो आंखें निकाल लेंगे’, TMC सांसद ने केंद्र सरकार को दी धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।