गोंडा में होली के मौके पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी ‘गोल्डन गुजिया’ बिक रही है। महंगी होने के बावजूद लोग इसे खरीद रहे हैं और यह गुजिया चर्चा का विषय बनी हुई है। दुकान के मैनेजर के अनुसार, इसमें खास तरह के सूखे मेवे का इस्तेमाल किया गया है।
आज होलिका दहन से होली के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है। पूरे देश में होली की धूम मची है। दुकानें रंग, पिचकारी और गुजिया से सजी हुई है। बाजार में लोगों की भीड़ है। होली के पर्व में गुजिया की खास अहमियत होती है। हर घर में अलग -अलग प्रकार की गुजिया बनती है। लेकिन यूपी के गोंडा में एक खास प्रकार की गुजिया की डिमांड है। गोंडा में एक मिठाई की दुकान पर स्पेशल ‘गोल्डन गुजिया’ बिक रही है। लोगों में गोल्डन गुजिया का क्रेज दिख रहा है। ये गोल्डन गुजिया असल में सोने से बनी है। इसकी कीमत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
24 कैरेट सोने की परत चढ़ी
गोंडा की इस मिठाई की दुकान में गोल्डन गुजिया की कीमत 50,000 रुपए प्रति किलो है। इस गोल्डन गुजिया के बारे में दुकान के मैनेजर शिवकांत चतुर्वेदी ने कहा, हमारी गुजिया में 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी हुई है। इसकी स्टफिंग में खास तरह के सूखे मेवे का इस्तेमाल किया गया हैं। इस गुजिया की कीमत 50 हजार रुपए प्रति किलो है और एक पीस की कीमत 1300 रुपए है।
दो-चार पीस खरीद रहे लोग
मिठाई दुकान के मैनेजर शिवकांत चतुर्वेदी ने आगे बताया, हमारे पास अभी इतना ही स्टॉक है, लोग दो-चार पीस ही खरीद रहे हैं, अगर डिमांड बढ़ी तो हम इसे फिर से तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि इस गुजिया पर 24 कैरेट सोने की कोटिंग की गई है। इसे आराम से खाया जा सकता है। अगर आप गोल्डन गुजिया खरीदना चाहते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप इस गुजिया का एक या दो पीस भी खरीद सकते हैं। होली के मौके पर गोंडा जिले की सबसे महंगी गुजिया लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
वृंदावन में Holi का उल्लास, राधा वल्लभ मंदिर में भक्तों का सैलाब