होली के पर्व पर उत्तर प्रदेश के गोंडा में ‘गोल्डन गुजिया’ की दुकान ने 24 कैरेट सोने की परत वाली गुजिया पेश की, जिसकी कीमत 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। इस अनोखी मिठाई ने सभी को हैरान कर दिया है। इसके अलावा, लखनऊ की एक दुकान ने 25 इंच की सबसे बड़ी गुजिया बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया, जिसका वजन 6 किलोग्राम था।
देशभर में धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल, मिठाइयां बांटकर होली की शुभकामनाएं दी लेकिन इस त्यौहार में उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक मिठाई की दुकान ‘गोल्डन गुजिया’ का अनूठा विचार लेकर आई है। इस त्योहारी सीजन में आसमान छूती मिठाइयों के बीच, यह दुकान एक खास मिठाई लेकर आई, जिसकी कीमत 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम है वहीं एक गुजिया की बात करें तो इसकी कीमत 1300 रुपये प्रति पीस है। जिससे मिठाई की कीमत ने सभी लोगों को हैरान कर दिया है।
दुकान के प्रबंधक शिवकांत चतुर्वेदी ने कीमत के पीछे के कारणों को समझाते हुए कहा कि गोल्डन गुजिया में 24 कैरेट सोने की परत और खास ड्राई फ्रूट्स की फिलिंग होती है जो इसे खास बनाती है। वहीं लखनऊ की एक मिठाई की दुकान ने 25 इंच की भारत की सबसे बड़ी गुजिया बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया, जिसका वजन 6 किलोग्राम था।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के कार्यकारी प्रमिल द्विवेदी ने कहा कि इस गुजिया ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। होली के दिन घरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और देशभर में गुजियां जैसी मिठाइयां बनाई गई।