Ghaziabad: प्रॉपर्टी विवाद में बहू ने की क्रिकेट बैट से ससुर की हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ghaziabad: प्रॉपर्टी विवाद में बहू ने की क्रिकेट बैट से ससुर की हत्या

Ghaziabad में बहू ने किया ससुर का कत्ल, पुलिस जांच में जुटी

गाजियाबाद के गोविंदपुरम डी ब्लॉक में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 68 वर्षीय रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी पाती सिंह की उनके ही घर में हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम देने का आरोप उनकी पुत्रवधु आरती पर है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 9 बजे अनुराधा नामक किरायेदार ने पाती सिंह को नग्न अवस्था में खून से लथपथ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

Ghaziabad Police: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान, 452 लोगों का हुआ चालान

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक पाती सिंह की पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका था, जबकि कोरोना काल में उनके बेटे जितेंद्र की भी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद पुत्रवधु आरती अपने दो बच्चों के साथ उसी मकान में रहने लगी थी। पुलिस को प्रारंभिक जांच में प्रॉपर्टी विवाद हत्या की वजह लग रही है। हालांकि, पड़ोसियों का कहना है कि घटना की रात आरती और उसकी चचेरी बहन का पाती सिंह से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बैट से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई।

हालांकि, मिली कुछ अन्य जानकारी के मुताबिक, मृतक पाती सिंह का कई महिलाओं से संबंध था और उसने अपनी बहू पर भी गलत नीयत रखी थी। आरोप है कि घटना की रात उसने बहू को गलत तरीके से छूने की कोशिश की, जिससे गुस्से में आकर बहू ने टीवी की आवाज तेज कर दी और फिर क्रिकेट बैट से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

कविनगर एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार, हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी बहू आरती पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।