CUET क्रैक करने का फॉर्मूला: तैयारी में अपनाएं ये मास्टर स्ट्रोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CUET क्रैक करने का फॉर्मूला: तैयारी में अपनाएं ये मास्टर स्ट्रोक

CUET 2025 की परीक्षा मई 2025 के तीसरे सप्ताह में होने वाली है.

CUET UG 2025 Registration 2025 03 2239124bf314c16470937895eb4a183c

इस एक परीक्षा से DU, BHU, AMU जैसी देश की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सकता है.

108067559

कक्षा 12 के लगभग सभी बोर्ड के एग्जाम लगभग खत्म हो चुके हैं. अब बिना टाइम खराब किए CUET की तैयारी शुरू कर दें.

cuetpganswerkeysoon1688808610

अभी काफी समय है, जिससे आप पूरा सिलेबस अच्छे से कवर कर सकते हैं.

CUET UG 2024 1

CUET एग्जाम में करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज और जनरल साइंस के प्रश्न भी शामिल होते हैं. रोजाना न्यूज पेपर और मैगज़ीन पढ़ें.

students 1663545230714 1663545231020 1663545231020

न्यूमेरिकल एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए बेसिक मैथ कॉन्सेप्ट्स पर फोकस करें.

CUET

हर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग टाइम निकालें और रोजाना स्टडी करने की हैबिट डालें.

ANI 20241209090403

अगर आप अभी से अच्छी तैयारी शुरू कर देंगे, तो अपने सपनों की यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने का चांस बढ़ जाएगा.

DU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।