मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या उनकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने मिलकर की। लंदन से लौटे सौरभ को मारने के लिए दोनों ने पहले ड्रग्स ली और फिर चाकू से वार कर हत्या की। शव के टुकड़े कर सीमेंट में भर दिया और शिमला भाग गए। सौरभ ने घरवालों से लड़कर मुस्कान से शादी की थी, लेकिन मुस्कान ने उसे धोखा दिया।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में रहने वाला सौरभ राजपूत नौकरी करने लंदन गया था। अपनी पत्नी मुस्कान से मिलने के लिए वो 26 फरवरी को अपने घर लौटा। उसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिस पत्नी से मिलने के लिए वो घर आ रहा है, वहीं उसे मौत के घाट उतारने का पूरा षडयंत्र रच चुकी है। हैरान करने वाली बात है कि सौरभ ने अपने घरवालों से लड़कर शादी की थी, लेकिन मुस्कान ने किसी अनजान के लिए अपने ही पति की हत्या कर दी।
पति को मारकर शिमला चली गई मुस्कान
26 फरवरी को सौरभ अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने लंदन से घर लौटा था। उसी समय मुस्कान और सौरभ ने उसकी हत्या की साजिश रची। 4 मार्च की रात मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को अपने घर बुलाया और वह घर के अंदर छिप गया। उन्होंने सौरभ के सोने का इंतजार किया और जब सौरभ सो गया तो मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर उसके सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव के टुकड़े किए और टुकड़ों को प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया। हत्या की योजना पहले से ही बनी हुई थी, इसलिए साहिल सीमेंट का बैग लेकर मुस्कान के घर पहुंचा और फिर सीमेंट को पानी में घोलकर ड्रम में भर दिया। रात में हत्या के बाद साहिल और मुस्कान शिमला चले गए।
हत्या से पहले ली ड्रग्स
सूत्रों के मुताबिक मुस्कान और साहिल नशे के लिए ड्रग्स भी लेते थे और हत्या वाले दिन दोनों ने सिगरेट में ड्रग्स भरकर पी थी। नशा होने के बाद दोनों ने सौरभ की हत्या कर दी और हत्या के बाद शव के टुकड़ों को ड्रम में डाल दिया। इसके बाद पानी और सीमेंट का घोल बनाकर ड्रम में भर दिया। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद दोनों घर में ही सो गए और बेटी पिहू दूसरे कमरे में सो गई।
2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि इसी बीच सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ दी और लंदन के एक मॉल में सेल्स मैनेजर की नौकरी करने लगा। सौरभ के लंदन जाने के बाद मुस्कान को इंदिरा नगर निवासी साहिल शुक्ला से प्यार हो गया और दोनों में खूब बातचीत होने लगी। सौरभ को जब उनके रिश्ते के बारे में पता चला तो विवाद शुरू हो गया। इसलिए दोनों ने सौरभ को अपने रास्ते से हटाने का फैसला लिया।
Meerut: लंदन से लौटे पति के टुकड़े कर ड्रम में रखी लाश, मां ने खोले कातिल बेटी के काले राज