Noida में गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, बालकनी से कूदकर लड़कियों ने बचाई जान, देखें Video - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Noida में गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, बालकनी से कूदकर लड़कियों ने बचाई जान, देखें Video

नोएडा हॉस्टल में भयंकर आग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ग्रेटर नोएडा के अन्नपूर्णा हॉस्टल में भयंकर आग लगने से छात्राओं को बालकनी से कूदकर जान बचानी पड़ी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 40 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला। आग एसी के कंप्रेसर फटने से लगी थी।

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा हॉस्टल में बृहस्पतिवार की शाम को भयानक आग लग गई है। आग के कारण पूरे हॉस्टल परिसर में धुंआ भर गया था। आग इतनी भयानक थी कि लड़कियां हॉस्टल से बाहर भी नहीं निकल पा रही थी। हॉस्टल की लड़कियों ने बालकनी से कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अंदर फंसी 40 छात्राओं को बाहर निकालकर आग बुझाई।

बालकनी से कूदकर बचाई जान

बिल्डिंग में आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें बाहर तक आ रही हैं। काला धुंआ बाहर तक फैल रहा है। इस दौरान कमरे में सो रही लड़कियां बाहर आई और बिल्डिंग की बालकनी से कूदकर जान बचाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों ने सीढ़ी की मदद से लड़कियों को बचाने का प्रयास किया। इस प्रयास में एक लड़की जमीन पर गिर गई। सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट मौके पर पहुंच गया और आग काबू पाया गया। इस आगजनी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

एसी में लगी आग

बताया जा रहा है कि हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में लगे एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी। घटना के वक्त हॉस्टल में करीब 160 छात्राएं थीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5:25 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह से हॉस्टल में काफी धुआं फैल गया, जिससे वहां मौजूद छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। दमकल टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और अंदर फंसी 40 छात्राओं को सीढ़ियों के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला।

Uttar Pradesh: प्रेम का चढ़ा परवान, पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग रचाई शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।