'झूठे केस वापस लिए जाएं' करणी सेना ने सपा सांसद को दी चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘झूठे केस वापस लिए जाएं’ करणी सेना ने सपा सांसद को दी चेतावनी

करणी सेना ने सपा सांसद को चेताया, झूठे केस वापस लें

आगरा में क्षत्रिय करणी सेना ने राणा संगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान रैली का आयोजन किया। इस रैली में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए और सपा सांसद को झूठे केस वापस लेने की चेतावनी दी। पुलिस की कड़ी निगरानी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

आगरा में इन दिनों क्षत्रिय करणी सेना की तरफ से राणा संगा जयंती पर कुबेरपुर गढ़ी में रक्त स्वाभिमान रैली का आयोजन किया। इस सभा में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग पहुंचे। क्षत्रिय करणी सेना की तरफ से दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम का ऐलान किया गया। इसको लेकर पूरे इलाके में पुलिस की तैनाती रही। इस कार्यक्रम में पहुंचने वाले आज के युवा का अलग रूप देखने को मिला।

कार्यक्रम में दिखा अलग अंदाज

बता दें कि कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों से क्षत्रिय करणी सेना ने पहले ही कह दिया था कि आप आते हैं तो अपने साथ एक केसरिया झंडा और एक डंडा जरूर लाएं। फिर क्या था इसके बाद वहां का नजारा भी वैसा ही नजर आ रहा था। इसके साथ ही कई समर्थक तलवारें भी लेकर आए थे। क्षत्रिय करणी सेना की रैली को देखते हुए आगरा में एमजी रोड को भगवान टॉकीज से लेकर सेंट जोंस तक बंद कर दिया गया था।

अखिलेश के सांसद को दी चेतावनी

क्षत्रिय करणी सेना के कार्यक्रम के चलते सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। क्षत्रिय करणी सेना के ओकेंद्र राणा बैठक में पहुंचे और सांसद रामजी लाल सुमन को चेतावनी दी। उन्होंने अपनी मांगें भी रखीं और कहा कि मांगें पूरी होनी चाहिए। शाम पांच बजे करणी सेना की रैली समाप्त होने के बाद करणी सेना समर्थकों ने यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज को जाम कर दिया था।

पार्टी से बाहर करें

कार्यक्रम के दौरान करणी सेना ने मांग की कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता समाप्त की जाए तथा महाराणा सांगा जी और सनातनियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए सपा सांसद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सांसद रामजी लाल सुमन को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए।

क्यों मचा है बवाल?

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में औरंगजेब विवाद पर चर्चा के दौरान महाराणा सांगा पर विवादित बयान दिया था। इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया गया। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने भी सपा सांसद का विरोध किया। वहीं, करणी सेना ने सांसद पर विवादित बयान के जरिए राणा सांगा की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए आगरा स्थित उनके आवास पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान हिंसा भड़क गई थी। अब राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना सपा सांसद के विरोध में सड़क पर उतर चुके हैं। लगातार उनके पार्टी से बाहर और दिए गए बयान को लेकर आवाज उठा रहे हैं।

‘सपा का PDA मतलब परिवार डेवलपमेंट एसोशिएशन’, बोले डिप्टी CM Keshav Prasad Maurya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।