Noida में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, अवैध हथियार और चोरी की Bike बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Noida में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, अवैध हथियार और चोरी की Bike बरामद

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को दबोचा, कई मामले दर्ज

पुलिस और बदमाश के बीच बीती देर रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 6 मार्च की रात थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा सेक्टर 54 के पास बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी।

Uttar Pradesh: कौशांबी से बब्बर खालसा आतंकी गिरफ्तार, ISI से जुड़े तार

इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर रुकने की बजाय भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल को पलटकर भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान वह डिवाइडर से टकराकर गिर पड़ा।

खुद को घिरता हुआ देख बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान मक्कू उर्फ मारुख उर्फ आहिल उर्फ निखिल उर्फ विवेक उर्फ गौरव उर्फ टुकटुक उर्फ नानू, निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर थाना सिविल लाइन जिला मेरठ, जो हाल में बी-733, द्वितीय तल, डेयरी फार्म मयूर विहार फेस-3, थाना गाजीपुर, दिल्ली का निवासी है, के रूप में हुई।

गिरफ्तार बदमाश के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (बिना नंबर प्लेट), एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस .315 बोर और चोरी से संबंधित 7500 रुपए बरामद हुए। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस बदमाश पर दिल्ली और नोएडा के अलग-अलग थानों में 9 मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।