चील की निगाहें, B-2 बॉम्बर का ईरान पर हमला, खुद पूरे मिशन की निगरानी कर रहे थे ट्रंप-देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चील की निगाहें, B-2 बॉम्बर का ईरान पर हमला, खुद पूरे मिशन की निगरानी कर रहे थे ट्रंप-देखें तस्वीरें

पूरे मिशन की निगरानी कर रहे थे ट्रंप-देखें तस्वीरें

व्हाइट हाउस द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में राष्ट्रपति ट्रंप गंभीर मुद्रा में सीधे स्क्रीन की ओर देखते नज़र आते हैं, मानो वह ईरान के तीन मुख्य परमाणु संयंत्रों पर की गई कार्रवाई पर नज़र रख रहे हों. एक अन्य तस्वीर में वह ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष डैन केन के साथ खड़े हैं, जो किसी अहम बात की जानकारी दे रहे हैं.

Iran–America Conflict: अमेरिका ने ईरान पर शनिवार रात भीषण हमला किया है. इस हमले में ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाते हुए ध्वस्त कर किया गया. इस दौरान जब अमेरिका का अत्याधुनिक B-2 बॉम्बर ईरानी परमाणु स्थलों को निशाना बना रहा था, उस समय हजारों किलोमीटर दूर वॉशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने शीर्ष सुरक्षा सलाहकारों के साथ व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में मिशन निगरानी कर रहे थे. वहीं अब व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर कुछ चुनिंदा तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें ट्रंप को जंग की निगरानी करते हुए देखा जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में राष्ट्रपति ट्रंप गंभीर मुद्रा में सीधे स्क्रीन की ओर देखते नज़र आते हैं, मानो वह ईरान के तीन मुख्य परमाणु संयंत्रों पर की गई कार्रवाई पर नज़र रख रहे हों. एक अन्य तस्वीर में वह ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष डैन केन के साथ खड़े हैं, जो किसी अहम बात की जानकारी दे रहे हैं. हर तस्वीर में ट्रंप अपने पहचान वाले लाल टोपी में नज़र आए, जिस पर लिखा था, “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन”, जो उनके राजनीतिक अभियान का प्रमुख नारा है.

पहली बार शेयर की गईं तस्वीरें

व्हाइट हाउस ने शनिवार को अपने एक्स अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर कीं, वे आमतौर पर सार्वजनिक नहीं की जातीं. यह पहली बार है कि सिचुएशन रूम के अंदर की इतनी स्पष्ट तस्वीरें शेयर की गई हैं. माना जा रहा है कि ट्रंप इस पहल के जरिए अमेरिकी जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में वह सतर्क और फैसले लेने में आगे रहते हैं.

कौन-कौन थे ट्रंप के साथ सिचुएशन रूम में?

इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप के साथ कई सीनियर अधिकारी मौजूद थे. तस्वीरों में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और विदेश मंत्री मार्को रुबियो स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं.

इसके अलावा, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े प्रमुख अधिकारी, जैसे कि डैन केन (ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष), जॉन रैटक्लिफ (CIA निदेशक), सूसी विल्स (चीफ ऑफ स्टाफ), डैन स्कैविनो (डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ), एंडी बेकर (NSC) और डेविड वॉरिंगटन (जनरल काउंसिल) भी बैठक में शामिल रहे.


Iran–America Conflict:

रिनोवेटेड सिचुएशन रूम में हुआ ऑपरेशन…

इस बार का सिचुएशन रूम राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल में उपयोग किए गए रूम से बिल्कुल अलग है. वेस्ट विंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इस हाई-टेक फैसिलिटी को 2023 में 50 मिलियन डॉलर की लागत से पूरी तरह से पुनर्निर्मित किया गया था. नए डिज़ाइन में न केवल अत्याधुनिक तकनीक शामिल की गई है, बल्कि इसमें सुरक्षा और गोपनीयता को भी पहले से कई गुना बढ़ाया गया है.

लंबी प्लानिंग के बाद ईरान पर अमेरिका ने बरसाए बम! ऐसे सेट की हमले की टाइमलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।