Donald Trump का बड़ा ऐलान, China पर 125% टैरिफ, बाकी 75 देशों को 90 दिन की राहत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Donald Trump का बड़ा ऐलान, China पर 125% टैरिफ, बाकी 75 देशों को 90 दिन की राहत

चीन पर 125% टैरिफ, 75 देशों को 90 दिनों की राहत: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 125% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जबकि बाकी 75 देशों को 90 दिनों की राहत दी है। ट्रंप का यह फैसला चीन द्वारा अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैक्स लगाने के बाद आया है। इस व्यापार युद्ध में अमेरिका और चीन लगातार एक दूसरे पर टैरिफ बम दाग रहे हैं।

अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए व्यापार युद्ध में हर दिन एक बड़ा ऐलान हो रहा है। चीन और अमेरिका लगातार एक दूसरे पर टैरिफ बम दाग रहे हैं। इसी बीच अब डोनाल्ड ट्रंप से बहुत ही बड़ा ऐलान किया है। डोनाल्ड ट्रंप चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों के लिए नरम हो गए हैं। अब अमेरिका ने चीन पर 104 नहीं बल्कि 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है। जबकि बाकी 75 देशों पर लगाए गए टैरिफ को अगले 90 दिनों के लिए टाल दिया गया है। आपको बता दें ट्रंप का यह फैसला चीन द्वारा अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैक्स लगाने के बाद लिया गया है।

चीन के जवाबी टैरिफ से भड़के ट्रंप

इससे पहले अमेरिका ने चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। अमेरिका के फैसले के बाद चीन ने भी आक्रामक रुख अपनाते हुए अमेरिका पर 84 फीसदी जवाबी टैरिफ लगा दिया। चीन के जवाबी टैक्स ने डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए और उन्होंने चीन लगाए 104 फीसदी के टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया और चीन को एक बड़ा झटका दे दिया।

अमेरिका को लूटने का समय खत्म- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर चीन के खिलाफ 125 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी के मुताबिक अगर कोई देश अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगाता है तो अमेरिका भी उसी अनुपात में टैरिफ लगाएगा। हालांकि, अब इसका सबसे ज्यादा खामियाजा चीन को भुगतना पड़ रहा है। ट्रंप ने चीन पर अमेरिकी बाजारों का दोहन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब चीन को समझना होगा कि अमेरिका को लूटने का समय खत्म हो गया है।

75 देशों को राहत

ट्रंप ने 2 अप्रैल को 75 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ भी लगाया था, लेकिन अब उन्होंने 90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक लगा दी है। अमेरिका ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इन देशों ने जवाबी कार्रवाई नहीं की और टैरिफ के मुद्दे पर अमेरिका से बात करने की तत्परता दिखाई। अमेरिका ने दावा किया था कि भारत समेत दुनिया के 50 देश उनसे टैरिफ को लेकर बात करना चाहते हैं।

भारत ने बांग्लादेश के लिए ट्रांस-शिपमेंट सुविधा 8 अप्रैल से रोकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।